
Lion Pawan Awarded Best President Award
सतना. लायंस क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक 3233 सी के तहत लायंस रीजन कॉन्फ्रें स अनूपपुर में आयोजित की गई। इसमें लायंस रीजन नौ के अनूपपुर, बुढ़ार, कैमोर, कटनी, मुड़वारा, मैहर, सतना, रीवा 10 क्लब के 150 लायंस परिवार के सदस्य शामिल हुए। मुख्यअतिथ्य लायंस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन नरेंद्र जैन, विशिष्ट अतिथ्य पीडीजी लायन सत्येंद्र शर्मा रहे, जबकि सम्मेलन प्रमुख रीजन चैयरमेन लायन चंद्रकांत पटेल ने अध्यक्षता की
पीआरओ धर्मेंद्र सेन ने बताया कि कार्यक्रम में सभी क्लबों के अध्यक्ष के नेतृत्व में बैनर प्रस्तुतिकरण कर क्लब की गतिविधियों की जानकारी दी गई। इसमें अतिथियों द्वारा रीजन के क्लबों की गतिविधियों का आंकलन कर पुरस्कृत किया गया। लायंस क्लब सतना के अध्यक्ष लायन पवन मलिक को सर्वश्रेष्ठ अध्यक्ष व सर्वश्रेष्ठ जोन चेयरमैन और लायंस क्लब सतना को सर्वश्रेष्ठ क्लब, सर्वाधिक गतिविधि क्लब, सर्वश्रेष्ठ बैनर प्रस्तुतिकरण के साथ ही लायन विनोद जयसवाल को सेवा सम्मान, लायन विनोद गेलानी को सर्वश्रेष्ठ सचिव अवार्ड से सम्मानित किए गए। मौके पर सुधीर जैन, उपाध्यक्ष जय कुमार जैन, राकेश मिश्रा, अशोक जायसवाल सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।
Published on:
28 Apr 2019 09:43 pm
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
