
Lions Club initiative
सतना. लायनेस क्लब द्वारा निमी स्थित चंद्राश्रय वृद्धाश्रम का विजिट किया गया। जहां मेंबर्स ने सभी बुजूर्गों को दोपहर के भोजन में खीर, दही बड़े, पूरी सब्जी, कचौड़ी पुलाव का खिलाया गया। सभी मेंबर्स ने उनके लिए मधुर भजनों की प्रस्तुति दी। सभी ने बुजूर्गो के साथ मिलकर गेम खेलें। इस माह जिन मेंबर्स का जन्मदिन रहा उन्होंने यहां पर केक कांटा। बुजूर्गों का आर्शिवाद लिया । वहीं बुजूर्गों ने भी अपने-अपने अनुभव सुनाए। इस बीच अध्यक्ष अंजना अग्रवाल ने सभी को मौसमी बीमारियों के बारे में जानकारी दी। साथ ही इससे बचने के उपाय भी बताएं। मेंबर्स द्वारा सम्मान के रूप में बुजूर्गों को उपहार भी प्रदान किए गए। मौके पर रीता द्विवेदी, मीरा अग्रवाल, सोनिया खंडेलवाल, रीता जैन, जया जायसवाल, फ हमिदा नफ ीस, रीना मोंगिया, रंजना गौतम, अंजू अग्रवाल, क्रांति जैन, रश्मि अग्रवाल, माधुरी अग्रवाल,रीता जैन, जया जायसवाल, फ हमिदा नफ ीस, रीना मोंगिया, पुष्पा तिवारी मौजूद रहीं।
Published on:
20 Sept 2019 12:23 pm
बड़ी खबरें
View Allमध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
