
Lions Quest Awareness Program Finished
सतना. लायंस क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3233 सी रीजन 8 द्वारा यलो चिली के सभागार में लायंस क्वेस्ट अवेयरनेस कार्यक्रम आयोजित किया गया। रीजन चेयरमैन लायन पवन मलिक की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य वक्ता लायंस क्वेस्ट डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन लायन निशेष वर्मा व एमजेएफ लायन सत्येंद्र शर्मा ने लायंस क्वेस्ट के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। साथ ही कहा कि आज के युग के लड़के एवं लड़कियां अपने समय से आगे जा रहे हैं। बॉलीवुड, मीडिया, फैशन, सूचनाओं के विभिन्न स्रोत, खर्च के लिए अधिक पैसे मिलना इन सब ने युवाओं के जीवन में नैतिक मूल्यों का ह्वास किया है। आज का युवा प्रवचन या सलाह पसंद नहीं करता। यह कार्यक्रम एक ऐसा साधन है जो युवाओं को उनकी परिस्थितियों से अवगत कराता है, ताकि वे उचित निर्णय ले सकें। विश्व के लगभग 90 देशों के शिक्षाविद लायंस क्वेस्ट सामाजिक एवं भावनात्मक शिक्षण कार्यक्रम का प्रयोग करते हैं। यह कार्यक्रम आज के बच्चों के लिए वैज्ञानिक रूप से तैयार किया गया है। अध्यक्ष लायन जयकुमार जैन ने बताया कि कार्यक्रम में एक दर्जन से अधिक विद्यालय के संचालक व प्रतिनिधिगण मौजूद रहे। साथ ही पांच व छह जुलाई को टीचर्स ट्रेनिंग वर्कशॉप कराने का निर्णय लिया गया। कार्यक्रम संयोजक धर्मेंद्र सेन ने बताया कि इस अवसर पर मुख्य रूप से विनोद जायसवाल, विजय सिंह, दिलीप अरोर, संदीप जैन, राजीव तिवारी, नीलांबर झा, पेम कालसे, सुधीर जैन, मनोज वलेजा, गिरधारी लाल वाधवानी, वर्षा सिंह, कुलदीप सक्सेना, वाय के सिन्हा, संगीता सिंह, सिद्धार्थ पांडे, प्रकाश तिवारी, आशीष मंघनानी, घनश्याम दास अच्छड़ा, मोना चोपड़ा, रामअवतार त्रिपाठी, रचना अवस्थी, डॉ हरकिरण बाबा, गीता सिंह, आरएन त्रिपाठी, साधना पांडे, रोशनी मंघनानी, साधना, बिहारी मंघनानी, संदीप गुप्ता, सुखेंद्र गुप्ता मौजूद रहे।
Published on:
11 Jun 2019 12:43 pm
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
