31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गहने चोरी का इल्जाम लगाया तो सिलबट्टा मारकर की हत्या, कई सालों से लिव इन रिलेशनशिप में रहते थे दोनों

पत्नी की हत्या के आरोपी को पुलिस ने जेल भेजा, सिविल लाइन के अहरी टोला में हुई थी वारदात

2 min read
Google source verification

सतना

image

Suresh Mishra

Nov 10, 2018

live in relationship shadi ke nuksan in hindi

live in relationship shadi ke nuksan in hindi

सतना। मायके वालों के सामने गहने चोरी करने का इल्जाम लगा रही थी। इसी वजह से तीन दिन तक उसके पास ही नहीं गया। लेकिन वह खुद चली आई और झगड़ा करने लगी। गुस्सा आया तो पहले उसे पीटा और गला दबाया। जब बेहोश हो गई तो सिल बट्टा पटक कर हत्या कर दी। अपना यह गुनाह पत्नी की हत्या करने के आरोपी मोनू उर्फ अतुल सिंह ने पुलिस के सामने कबूल किया है।

सिविल लाइन थाना पुलिस ने आरोपी से पूछताछ के बाद शुक्रवार को उसे अदालत में पेश करते हुए जेल भेज दिया गया। इधर, मृतका पूजा सिंह (24) के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।

हत्या के बाद घूमने निकला
पुलिस का कहना है, तीन दिन से मोनू अहरी टोला में रहने वाली अपनी मां और छोटे भाई के पास आकर रहने लगा था। गुरुवार को दोपहर में पूजा के फोन करने पर भी मोनू उसके पास नहीं गया तो शाम को पूजा बेटी को लेकर शाम करीब 6 बजे अहरी टोला पहुंच गई। वहां दोनों के बीच झगड़ा शुरू हुआ तो मोनू की मां नातिन को लेकर बाहर चली गई। बंद कमरे में दोनों के बीच जमकर विवाद और मारपीट हुई। इसी बीच मोनू ने पूजा की हत्या कर दी। बाहर निकला तो दरवाजे बंद कर वह धवारी की ओर घूमने निकल गया। वहां से लौटा तो उसने पूजा की छोटी बहन, सहेली और फिर अपनी मां को फोन पर हत्या के बारे में बताया। इसके बाद डायल 100 को फोन पर सूचना दी।

लिव इन रिलेशनशिप
पुलिस सूत्रों का कहना है, आरोपी अतुल और मृतका पूजा की सामाजिक तौर पर शादी नहीं हुई थी। दोनों कई साल से लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। पूजा के मायके वाले राजेंद्र नगर गली नंबर 7 में ममता शुक्ला के घर में किराए से रहते हैं। पूजा अपनी दो साल की बेटी के साथ रहती थी। अतुल भी इन्हीं के साथ रहकर पान की दुकान चलाता था। धनतेरस के दिन पूजा के झुमके और बेटी की पायल समेत अन्य गहने चोरी हो गए थे। इसकी शिकायत भी उसने कोतवाली में दर्ज कराई थी। जब मोनू ने दूसरे गहने बनवाने को कहा तो पूजा को शक हुआ कि जुआ खेलने के लिए मोनू ने गहने चोरी किए हैं। इसी बात पर दोनों के बीच विवाद हो गया था।

Story Loader