22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Fire safety: मापदंडों को ठेंगा दिखा रहे पांच कोचिंग सेंटरों में नगर निगम ने जड़ा ताला

फायर सेफ्टी: नोटिस को गंभीरता से न लेने पर फायर अधिकारी ने की कार्रवाई

2 min read
Google source verification
मापदंडों को ठेंगा दिखा रहे पांच कोचिंग सेंटरों में नगर निगम ने जड़ा ताला

मापदंडों को ठेंगा दिखा रहे पांच कोचिंग सेंटरों में नगर निगम ने जड़ा ताला

सतना. फायर सेफ्टी मापदंडों को ठेंगा दिखाकर बिना एनओसी संचालित कोचिंग सेंटरों पर फायर शाखा की कार्रवाई लगातार दूसरे दिन भी जारी रही। निगमायुक्त संदीप जीआर के निर्देश पर शनिवार को फायर अधिकारी राम प्रसाद सिंह ने फायर सेफ्टी को गंभीरता से न लेने और नोटिस का जवाब न देने पर शहर के पांच कोचिंग सेंटरों पर ताला लगाकर सीज कर दिया। फायर अधिकारी ने बताया कि नोटिस देने के बाद भी कोचिंग संचालकों द्वारा किसी प्रकार के सुरक्षा इंतजाम नहीं किए गए। हिदायत के बाद भी उनके द्वारा बच्चों की जान जोखिम में डालकर सेंटरों का संचालन किया जा रहा है। इसलिए सूरत हादसे से सबक लेकर बिना फायर सेफ्टी के चल रहे कोचिंग सेंटरों में ताला लगाकर उन्हें सीज करने का निर्णय लिया गया है।

शनिवार को जिन कोचिंग सेंटरों की जांच कर तालाबंदी की गई उनमें संग्राम कालोनी स्थित श्रीएकेडमी, लक्ष्य एकेडमी, सर्किट हाउस के पास स्थित प्रतिष्ठा कोचिंग, नोवेल कोचिंग सेंटर तथा भरहुत नगर स्थित इग्जाल्ट कोचिंग सेंटर शामिल हैं।
नहीं सुधरे बारात घरों के हालात

शैक्षणिक संस्थाओं में तालाबंदी करने के बाद फायर सेफ्टी टीम ने खेरमाई रोड स्थित शहनाई पैलेस में दबिश दी। बारात घर के अंदर जांच की गई तो यह बात सामने आई कि पैलेस के अंदर सुरक्षा मानकों के कोई भी इंतजाम नहीं हैं। फायर सेफ्टी को लेकर शहर में की जा रही कार्रवाई के बाद भी बारात घर संचालकों ने फायर सेफ्टी मानकों का पालन नहीं किया। फायर अधिकारी ने बताया कि पैलेस के रसोई घर में घरेलू गैस सिलेंडर का उपयोग किया जा रहा था। रसोई घर में किसी प्रकार का अग्निशमन यंत्र नहीं रखा था। पैलेस के अंदर रखे स्टैंड में रखी बालू की बाल्टियां पीकदान एवं डस्टबिन के रूप में उपयोग की जा रही थीं। पैलेस संचालक की आग से सुरक्षा के प्रति नकारात्मकता को देखते हुए तीन दिन में फायर सेफ्टी के सभी मानक पूरे करने के निर्देश दिए गए। चेतावनी गई कि यदि तय समय सीमा में हालात नहीं बदले तो पैलेस को सीज कर दिया जाएगा।

पैलेस संचालकों की बैठक तीन को
फायर अधिकारी ने बताया कि शहर में 50 से अधिक बारात घर संचालित हैं। इनमें हर दिन सैकड़ों लोग शादी कार्यक्रमों में शामिल होते हैं। इसके बावजूद पैलेसों में आग से सुरक्षा के कोई उपाय नहीं किए गए। पैलेस संचालकों को फायर सेफ्टी की जानकारी देने सोमवार को नगर निगम में बैठक बुलाई गई है। इसमें शहर के सभी पैलेस संचालकों को आमंत्रित किया गया है। बैठक में फायर एनओसी एवं बारात घरों में आग से सुरक्षा के मानकों को अपनाने की जानकारी दी जाएगी।