16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Lok Sabha Elections 2024: इस स्मार्ट सिटी में केंद्रीय मंत्री राजनाथ और प्रियंका गांधी एक साथ मांगेंगे वोट

Lok Sabha Elections 2024: केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एक बार फिर एमपी के दौरे पर होंगे। इस बार उनके साथ प्रियंका गांधी वाड्रा भी यहां होंगी। जानें राजनाथ सिंह और प्रियंका गांधी के एमपी दौरे का शेड्यूल और सतना लोक सभा सीट का गणित...

less than 1 minute read
Google source verification

सतना

image

Sanjana Kumar

Apr 08, 2024

elections_campaign_in_mp.jpg

Lok Sabha Elections 2024: एमपी में चुनावी माहौल रंग जमा चुका है। प्रमुख राजनीतिक दलों के राष्ट्रीय नेता रोड शो कर रहे हैं, जन सभाओं को संबोधित कर रहे हैं। मध्य प्रदेश में पहले चरण के चुनाव सिर पर हैं...स्टार नेता प्रचारक अपने-अपने तरीके से मतदाताओं को रिझाने में लगे हैं। रविवार को पीएम मोदी ने पहले चरण के मतदान को लेकर खामोशी से वोट मांगे, तो सोमवार को राहुल गांधी ने शहडोल से चुनावी प्रचार शुरू किया। अब कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी 15 अप्रेल को सतना में जनसभा को संबोधित करेंगी।


प्रियंका गांधी वाड्रा एमपी आएंगी। वे 15 अप्रैल को सतना में जनसभा को संबोधित करेंगी। बता दें कि सतना से लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने सिद्धार्थ कुशवाहा को टिकट दिया है। प्रियंका गांधी सिद्धार्थ के समर्थन में जनसभा करेंगी।

ये भी पढ़ें : Lok Sabha Elections 2024: राहुल गांधी के मंच पर भाजपा के दिग्गज नेता की फोटो, थोड़ी देर में होने वाली है जनसभा


मध्यप्रदेश में पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होने जा रहा है। ऐसे में कांग्रेस और बीजेपी के दिग्गज जनता को साधने का एक भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं। इसी कड़ी में जहां बीते दिन पीएम मोदी ने पार्टी के हित में जनता से समर्थन की मांग की। तो वहीं 11 अप्रैल को केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रीवा और सतना जिलों के प्रवास पर रहेंगे।

वे दोपहर 12 बजे रीवा जिले की देवतालाब विधानसभा के देवतालाब ग्राउंड में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। राजनाथ सिंह दोपहर 12 बजे रीवा जिले की देवतालाब विधानसभा में जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं 2.30 बजे सतना जिले की नागौद विधानसभा के अंगोला ग्राउंड में आयोजित जनसभा में हिस्सा लेंगे।

ये भी पढ़ें : आपके शहर आ रहे हैं जुबिन नौटियाल, लाइव कॉन्सर्ट के लिए यहां देखें टाइम शेड्यूल