30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Lokayukta Trap : 12 हजार रुपए ले चुका था, फिर 5 हजार लेते पकड़ाया रंगेहाथ, देखें वीडियो

तहसील कार्यालय में 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते पटवारी रंगेहाथों गिरफ्तार...

2 min read
Google source verification
rewa.jpg

सतना. मध्यप्रदेश में रिश्वतखोर अधिकारी-कर्मचारियों पर कार्रवाई का सिलसिला लगातार जारी है। लगभग हर दूसरे दिन कहीं न कहीं लोकायुक्त रिश्वतखोर अधिकारी-कर्मचारियों को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों पकड़ रही है लेकिन इसके बावजूद रिश्वतखोर बाज आते नजर नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला सतना जिले का है जहां एक पटवारी को रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त की टीम ने रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। पटवारी ने एक किसान से रिश्वत की मांग की थी जिसकी शिकायत पर लोकायुक्त ने उसे ट्रैप कर गिरफ्तार किया है।

25 हजार रुपए मांगी थी रिश्वत, 12 हजार ले चुका था
मामला सतना जिले की रामपुर बघेलान तहसील का है जहां चकदेही हल्के के पटवारी अनिल वर्मा को लोकायुक्त रीवा की टीम ने 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। रिश्वतखोर पटवारी अनिल वर्मा के खिलाफ किसान कमलेन्द्र कुमार पांडेय निवासी चिकदेही गांव ने लोकायुक्त में शिकायत की थी। जिसमें फरियाद किसान ने बताया था कि उसकी जमीन का सीमांकन करने के एवज में पटवारी अनिल वर्मा ने उससे 25 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी। इनमें से आरोपी 12 हजार रुपए पूर्व में ही ले चुका था और 5 हजार रुपई अगली किस्त देने के लिए किसान पर दबाव बना रहा था।

यह भी पढ़ें- बेटे की करनी पर पिता को बनाया बंधक, दो दिन बाद छूटते ही मौत को लगाया गले

किसान ने खटखटाया लोकायुक्त का दरवाजा
रिश्वतखोर पटवारी अनिल वर्मा के द्वारा रिश्वत की दूसरी किस्त के लिए दबाव बनाए जाने के बाद फरियादी किसान कमलेन्द्र कुमार ने लोकायुक्त रीवा का दरवाजा खटखटाते हुए मामले की शिकायत की थी। लोकायुक्त ने पहले तो फरियादी की शिकायत की जांच की और शिकायत सही पाए जाने पर उसे रिश्वत के पांच हजार रुपए लेकर रिश्वतखोर पटवारी अनिल वर्मा के पास रामपुर बघेलान तहसील कार्यालय भेजा। यहां जैसे ही पटवारी ने रिश्वत के पैसे लिए लोकायुक्त की टीम ने उसे रंगेहाथों धरदबोचा। तहसील कार्यालय में हुई लोकायुक्त की कार्रवाई से हड़कंप मच गया।

देखें वीडियो-

Story Loader