
प्रधानमंत्री आवास आवंटन का रास्ता हुआ साफ
सतना. वर्षों से सड़क किनारे झोपड़ी या किराए के कमरे के में गुजारा कर रहे शहर के 58 हितग्राहियों की लाटरी लगी तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। लाटरी निकालकर निगम प्रशासन ने उन्हें सर्वसुविधयुक्त पक्का मकान आवंटित किया है। निगमायुक्त के निर्देश पर बुधवार को टाउनहाल में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत एएचपी घटक के पात्र हितग्राहियों को सबको मिले अपना मकान लक्ष्य को पूरा करते हुए लाटरी निकालकर उन्हें आवास आवंटित किए गए।
आवास आवंटन शिविर में एेसे हितग्राही जिन्होंने योजना के तहत अपने अंशदान की राशि जमा कर दी है, उनकी लाटरी निकालकर मकान वितरित किए गए। शिविर में आए 58 हितग्राहियों को उतैली में बने पीएम आवास अलाट किए गए। कार्यक्रम में पीएम आवास योजना के प्रभारी इइ अरुण तिवारी, सहायक यंत्री केपी शर्मा सहित निगम के सभी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
चाबी के लिए करना होगा बैंक लोन का इंतजार
निगम अधिकारियों ने बताया कि जिन पात्र हितग्राहियों को शिविर में मकान आवंटित किए गए हैं, उन्हें मकान की चाबी के लिए अभी इंतजार करना पड़ेगा। मकान अलाट होने के बाद निगम प्रशासन प्रकरण लोन के लिए बैंक भेजेगा। बैंक से हितग्राही को आवास लोन स्वीकृत होने के बाद निगम प्रशासन द्वारा हितग्राही को आवंटित पीएम आवास की चाबी सौंपी जाएगी।
Published on:
06 Mar 2020 01:05 am
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
