
Love Jihad in Satna
सतना। सिकंदराबाद-दानापुर एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे युवक-युवती को सतना रेलवे स्टेशन में लव जिहाद की आशंका पर उतार लिया गया। जीआरपी को विहिप-बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सूचना दी थी कि एक युवक अपनी धार्मिक पहचान छिपाकर दूसरे धर्म की युवती को मुंबई भगा कर ले जा रहा है। मामले की सूचना पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुंप्ता को दी गई। इसके बाद सिटी कोतवाली से भी बल भेजा गया। घटनाक्रम रविवार रात का है। ट्रेन के सतना आने पर स्लीपर कोचों की तलाशी ली गई। एस-9 में युवक और युवती मिले। दोनों को ट्रेन से उतारकर जीआरपी चौकी लाकर पूछताछ की गई। युवक-युवती बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के पारू थाना इलाके के रहने वाले हैं।
पुरानी जान-पहचान
युवती ने जीआरपी को बताया कि उसकी युवक से पुरानी जान पहचान है। वह अपनी मर्जी से उसके साथ सिकंदराबाद जा रही थी, जहां रिश्तेदार रहते हैं। जीआरपी ने युवती के परिजनों से सम्पर्क कर जानकारी दी। परिजनों ने बताया कि सतना आकर युवक के खिलाफ केस दर्ज कराएंगे। जीआरपी प्रभारी जीपी त्रिपाठी ने बताया कि युवती को वन स्टॉप सेंटर भेजकर परिजनों का इंतजार किया जा रहा है। युवक अपना नाम एमडी मिस्टर बता रहा है। युवती जिस क्षेत्र की है वहां के थाना से सम्पर्क करने पर पता चला कि गुमशुदगी की कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं है।
नाम, पहचान छिपाकर फंसाया
ट्रेन के आने के पहले ही विहिप-बजरंग दल के कार्यकर्ता स्टेशन पहुंच चुके थे। कार्यकर्ता राजबहादुर ने जीआरपी को बताया कि कोच में सवार यात्रियों ने सूचना दी थी कि एक लड़का नाम पहचान छिपाकर युवती को ले जा रहा है। युवती काफी देर से युवक से यह कहते हुए बहस कर रही थी कि धर्म छिपाकर फ्रेंडशिप कर उसने धोखा दिया है। जीआरपी ने बताया कि मुजफ्फरपुर पुलिस और युवती के परिजन से सतत सम्पर्क में हैं। युवक के परिजनों को भी सूचना दी गई है।
Published on:
29 Nov 2022 02:48 am
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
