
phone no amdara police station
सतना. बिना नंबर की एक लग्जरी कार कई दिनों से थाना परिसर (Amdara Police Station) में खड़ी है। आखिर इस कार का मालिक कौन है ? इसके बारे में कोई नहीं बता पा रहा। कार किस अपराध में शामिल रही इसके बारे में भी सनाका खिंचा है। एेसे में इस कार की चर्चा अमदरा थाना क्षेत्र में तेज है।
एक्सीडेंट की चर्चा
सूत्रों के अनुसार, कुछ दिनों पहले लग्जरी कार को पुलिस क्षतिग्रस्त हालत में थाना परिसर में लाई थी। एेसी चर्चा है कि कार से एक्सीडेंट हुआ था। एक चर्चा यह भी है कि कार किसी बड़े अपराध में शामिल रही। पकड़े जाने पर अब मालिक खुद को बचाने की कोशिश कर रहा है। एक यह बात भी सामने आई है कि कार के मूल मालिक ने किसी अन्य व्यक्ति को कार बेच दी थी। लेकिन पुख्ता लिखा पढ़ी नहीं होने से कार अभी भी मूल मालिक के नाम पर ही रजिस्टर्ड है। जब कार पुलिस के पास आई तो मूल मालिक ने पुलिस के फेर में फंसने से मना कर दिया। एेसे में जिस व्यक्ति ने गाड़ी खरीदी थी वह भी डर के कारण पुलिस का सामना नहीं कर रहा। गौर करने वाली बात तो यह है कि करीब पांच दिनों से कार थाने में खड़ी है लेकिन पुलिस अब तक उसके मूल मालिक का पता भी ठीक से नहीं लगा सकी। हालांकि कोशिश जारी है।
Published on:
29 Oct 2018 07:46 pm
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
