महत्वपूर्ण स्थानों पर यात्री पुलिसकर्मियों के नियंत्रण से बाहर हैं। ऊपरी तल रोपवे वीआईपी गेट के पास लगाए गए बैरीकेट्स बंद होने के बाद भी यात्री प्रतिबंधित घेरा लांघते हुए शार्ट कट से जा रहे हैं। समिति कर्मचारी और पुलिस कर्मियों के साथ भी भीड़ विवाद की स्थिति रही है। बैरीकेट्स लांघकर पहुंचने से दर्शनार्थियों का दो तरफा दबाव रहा।