16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नवरात्र मेला: मां शारदा धाम में दूसरे दिन उमड़ा आस्था का सैलाब

भीड़ नियंत्रित करने खोले बैरीकेट्स, विकलांग, बुजुर्ग व महिलाओं को भेजा वैकल्पिक मार्ग से, पुलिस को हालात संभालने में जमकर मशक्कत करनी पड़ी।

2 min read
Google source verification

image

Suresh Kumar Mishra

Oct 03, 2016

inundation Faith

inundation Faith


सतना।
नवरात्रि के दूसरे दिन एक लाख दर्शनार्थियों ने मां शारदा और प्रतिपदा चंद्र दर्शन किए। भोर 3 बजे से देररात भीड़ रही। सीढिय़ों पर दर्शनार्थी कई बार अनियंत्रित हुए। बैरीकेट्स लांघकर जाने की कोशिश की। पुलिस को हालात संभालने में जमकर मशक्कत करनी पड़ी। ऊपरी तल पर पुलिस को बैरीकेट्स खोलने पड़े।


यही हाल रोपवे का रहा। रोपवे के निचले और ऊपरी वीआईपी गेट पर दिनभर रसूखदारों की आवाजाही रही। विकलांग, बुजूर्ग और महिलाओं को वैकल्पिक मार्ग से भेजा गया। एक महिला ब्लड प्रेशर से बेहोश हो गई।


navratri
-festival-1411734/">
ये भी पढ़ें: मैहर वाली शारदा का देखिए पहला भव्य रूप, शैलपुत्री की पूजा कर हुई घट स्थापना


ऊपरी तल पर बेहोश हुई महिला

ऊपरी तल पर प्राथमिक दवा केंद्र पर महिला को मेडिसीन तो दिया गया लेकिन ब्लड प्रेशर नापने का उपकरण नहीं था। काफी देरतक मंदिर ऊपरी तल पर पड़ी रही। स्वास्थ्य कर्मचारियों इलाज के बाद महिला की हालत नियंत्रण में रही।


बैरीकेड्स का मतलब नहीं

महत्वपूर्ण स्थानों पर यात्री पुलिसकर्मियों के नियंत्रण से बाहर हैं। ऊपरी तल रोपवे वीआईपी गेट के पास लगाए गए बैरीकेट्स बंद होने के बाद भी यात्री प्रतिबंधित घेरा लांघते हुए शार्ट कट से जा रहे हैं। समिति कर्मचारी और पुलिस कर्मियों के साथ भी भीड़ विवाद की स्थिति रही है। बैरीकेट्स लांघकर पहुंचने से दर्शनार्थियों का दो तरफा दबाव रहा।


ये भी पढ़ें: नवरात्र के दूसरे दिन भी हुई शैलपुत्री की पूजा, सीसीटीवी कैमरे से हो रही मेला की निगरानी


एक घंटे थमा रहा
रोपवे

अपराह्न 2 बजे के बाद रोपवे रिंग के पास ट्रॉली को सपोर्ट देते हुए आगे बढ़ाने वाले एक टायर के पंचर हो जाने से रोपवे का परिचालन एक घंटे तक ठप रहा। ऊपरी तल पर सर्किल रिंग के पास टायर के पंचर होने से ट्राली को सपोर्ट मिलना बंद हुआ। जिसकी वजह से रोपवे कर्मचारियों को ट्राली को एक से दूसरे स्थान तक पहुंचानी पड़ रही थी।

ये भी पढ़ें

image