6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मध्य प्रदेश की पहली सिक्सलेन टनल तैयार, दिसम्बर के पहले सप्ताह में होगा लोकर्पण

कलेक्टर ने तैयारियों का लिया जायजा

less than 1 minute read
Google source verification
rewa

rewa tunnel

रीवा. नेशनल हाईवे पर रीवा से गुढ़ होकर सीधी मार्ग में मोहनिया घाटी में आवागमन को सुगम बनाने के लिए 2280 मीटर लंबी सुरंग बनाई गई है। परीक्षण के तौर पर इसमें पिछले 10 दिन से वाहनों का आवागमन शुरू हो गया है। सुरंग का औपचारिक उद्घाटन दिसम्बर के प्रथम सप्ताह में संभावित है।
कलेक्टर मनोज पुष्प व पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने बुधवार को मोहनिया घाटी सुरंग एवं संभावित समारोह स्थल का भ्रमण कर तैयारियों का जायजा लिया। कलेक्टर ने बताया कि यातायात को सुगम बनाने 1004 करोड़ की लागत से रीवा और सीधी के बीच प्रदेश की सबसे बड़ी सड़क सुरंग मोहनिया घाटी में बनाई गई है। इसका निर्माण कार्य निर्धारित समय-सीमा से 6 महीने पहले पूरा हो गया है। सुरंग का औपचारिक उद्घाटन दिसम्बर के प्रथम सप्ताह में संभावित है।

केन्द्रीय मंत्री गडकरी और मुख्यमंत्री आएंगे
समारोह में केन्द्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी एवं मुख्यमंत्री शिवराज ङ्क्षसह चौहान के आने की संभावना है। अभी एक दिसंबर की तारीख की संभावना जताई जा रही है, इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। समारोह में रीवा और सीधी के आमजनों की बड़ी संख्या में शामिल होने की संभावना है, इसे ध्यान में रखते हुए स्थल का निर्धारण किया जा रहा है। इसके साथ-साथ विशिष्ट व्यक्तियों के आगमन के लिए दो हैलीपैड बनाए जाएंगे।
वाहनों की पाॄकग, यातायात प्रबंधन तथा समारोह के लिए अन्य सभी तैयारियां की जा रही हैं। भ्रमण के समय आयुक्त नगर निगम मृणाल मीणा, एडीएम शैलेन्द्र ङ्क्षसह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर, एसडीएम अनुराग तिवारी, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण केके गर्ग, कार्यपालन यंत्री पीएचई पंकजराव गोरखेड़े व अन्य संबंधित अधिकारी कलेक्टर के साथ रहे।