15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

3 साल की बेटी को 10 रुपए देकर महिला ने भेज दिया कुरकुरे लेने, कुछ देर बाद उठा धुआं और सब कुछ हो गया खत्म

कोटर के देवरा गांव की घटना: बेटी को दस रुपए देकर कहा- जा दुकान से खाने के लिए कुछ ले आ, तीन साल की मासूम बेटी को घर से बाहर भेज महिला ने लगाई आग

2 min read
Google source verification
mahila ne aag lagakar ki khud khushi

mahila ne aag lagakar ki khud khushi

सतना। तीन साल की बेटी को दस रुपए देकर बाहर से खाने के लिए कुछ लेने के बहाने भेजकर महिला ने खुद को आग के हवाले कर दिया। कोटर थाना क्षेत्र के देवरा गांव में हुई इस घटना के बाद महिला की मौत हो गई। बेटी को बाहर भेजकर खुद को मौत के गले लगाने के बारे में जानकारी पाकर हर कोई हैरान था। कोटर थाना टीआई सरिता वर्मन ने बताया, सोमवार की सुबह सूचना मिली कि देवरा गांव में रहने वाले पुष्पेन्द्र शुक्ला की पत्नी उपासना शुक्ला (27) ने खुद को कमरे में बंद कर आग लगाई है।

ये है मामला
ग्रामीणों की मदद से उपासना को अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर डीएसपी मुख्यालय प्रभा किरण किरो और सीन ऑफ क्राइम यूनिट से डॉ. महेन्द्र सिंह अपनी टीम के साथ जांच करने पहुंचे। प्राथमिक जांच में यह बात सामने आई है कि उपासना ने बेटी को दस रुपए देकर गांव की दुकान में कुरकुरे लेने भेज दिया।

कमरे को अंदर से बंद कर खुद को आग लगा ली

उसका पति राई पिराने टिकुरी गया था। ससुर अपने पिता को लेकर बरखी में गए थे। ऐसे में घर में अकेली उपासना ने कमरे को अंदर से बंद कर खुद को आग लगा ली। घर से निकला धुआं देख मोहल्ले के समीर शुक्ला व बलराम किसी तरह घर क अंदर दाखिल हुए।

उपासना का मायका बिरसिंहपुर के बड़ेरा गांव में

दरवाजा खोला और फिर आग बुझाते हुए पीडि़ता को अस्पताल भेजा जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। उपासना का मायका बिरसिंहपुर के बड़ेरा गांव में है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आसपास के लोगों और परिजनों से बातचीत की। फिलहाल कारणों की जांच की जा रही है।

करौंदी गांव में भी महिला की जलने से मौत
नादन देहात थाना के करौंदी गांव में स्वाति (23) पत्नी चंद्रभान रघुवंशी को आग से जलने के बाद रविवार को अस्पताल में दाखिल कराया था। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। शव पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

इधर आरोपी पति को किया गिरफ्तार
आग से जलकर महिला की मौत के मामले में सिविल लाइन थाना पुलिस ने मृतका के आरोपी पति को अदालत में पेश करते हुए जेल भेजा। सिविल लाइन थाना अंतर्गत मंदाकिनी विहार कॉलोनी में रहने वाली मंजू गौतम पत्नी भरतराम गौतम को आग से जलने के बाद बुधवार रात जिला अस्पताल में दाखिल कराया, जहां उसकी मौत हो गई।