
Maihar kidnapping case Solved After 21 days
सतना। मध्यप्रदेश के सतना जिला अंतर्गत मैहर शारदा मंदिर से अपह्रत हुई बालिका 21 दिन बाद रीवा जिले के रायपुर कर्चुलियान थाना क्षेत्र से बरामद हो गई है। आशिकी साकेत के मिलने की खबर जैसे ही पुलिस प्रशासन को लगी तो सभी ने राहत की सांस ली है। बता दें कि सतना जिले में बढ़ रही अपहरण की वारदातों के बाद निवार्चन आयोग ने पूर्व एसपी संतोष सिंह गौर को हटाते हुए पीएचक्यू भोपाल अटैच कर लिया था। फिर इसके बाद सतना में नया एसपी रियाज इकबाल को बनाया गया। अपह्रत बच्चों की पल-पल की जानकारी पुलिस मुख्यालय द्वारा ली जा रही है। लेकिन पुलिस अधिकारियों की आशिकी अपहरण केस से लगातार किरकिरी हो रही। इसलिए आशिकी साकेत के अपहरण की जांच का जिम्मा जिला पुलिस बल से लेते हुए एसटीएफ को सौंप दिया।
ये है मामला
मंगलवार को रायपुर कर्चुलियान थाना प्रभारी शिवपूजन सिंह को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि मैहर से अपह्रत किशोरी आशिकी साकेत रायपुर कर्चुलियान कस्बा में रानी तिवारी के घर में है। तुरंत थाना प्रभारी ने सक्रियता दिखाते हुए बताए गए पते पर दबिश देते हुए अपह्रत किशोरी आशिकी साकेत को बरामद कर लिया है। फिर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना देते हुए रानी तिवारी और उसके पति राजकुमार तिवारी को गिरफ्तार कर पूछताछ के लिए थाने ले गई है। पूछताछ में पूरा मामला संदिग्ध समझ में आ रहा है।
मैहर थाने में दर्ज है अपराध
गौरतलब है कि सनसनी खेज वारदात के बाद मैहर थाने में अपराध दर्ज किया गया था। एफआईआर में आशिकी साकेत पिता शिवलाल साकेत 7 वर्ष 5 मार्च को अपने परिजनों के साथ मऊगंज थाना क्षेत्र के मिशिरगवां गांव से दर्शन करने मैहर शारदा माता मंदिर आई थी। जो मैहर कस्बा से अज्ञात आरोपी द्वारा आशिकी साकेत का अपहरण कर लिया गया। पुलिस को आशिकी अपहरण केस की गुत्थी सुलझाना किसी चुनौती से कम नहीं था। फिलहाल मैहर पुलिस रायपुर कर्चुलियान थाना के लिए रवाना हो गई है।
Published on:
26 Mar 2019 08:29 pm
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
