21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सांसदों को टिकट देने पर मैहर विधायक का बीजेपी पर तंज कहा बूढ़ों को टिकट युवा दरी बिछाएं यही है मोदी का यंग इंडिया

भाजपा बूढ़े सांसदों व केन्द्रीय मंत्रियों को विस चुनाव लड़ा सकती है फिर मुरली,आडवाणी से किनारा क्यों-नारायण

less than 1 minute read
Google source verification
Maihar MLA congratulated BJP on being denied ticket

टिकट कटने पर मैहर विधायक ने दी भाजपा को बधाई

सतना। भाजपा केन्द्रीय संगठन द्वारा सोमवार देर शाम जारी की गई गई विधानसभा प्रत्याशियों की दूसरी सूची में मैहर विधानसभा से वर्तमान विधायक नारायण त्रिपाठी को दरकिनार कर कांग्रेस से भाजपा में आए श्रीकांत को पार्टी प्रत्याशी बनाया गया है। मैहर से टिकट कटने पर वर्तमान विधायक नारायण त्रिपाठी ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए टिकट काटने के लिए भाजपा को बधाई दी है।
उन्होंने सीनियर सांसदों को टिकट दिए जाने पर मोदी जी के यंग इंडिया मिशन पर भी सवाल उठाए हैं। नारायण ने कहा की भाजपा सांसद विधायक का चुनाव लड़ेगे और विधायक सरपंच का। पार्टी ने बूढे सांसदों को विधायकी का टिकट देकर यूवा के रूप में अवतरित किया है। ऐसा कर भाजपा ने युवाओं को यह संदेश दिया है कि वह पार्टी में दरी विछाने की योग्यता ही रखते है और आगे भी यही कार्य करेगे।

नारायण ने सवाल उठाते हुए कहा की भाजपा पार्टी के सीनियर सांसद और केन्द्रीय मंत्रियों को विधानसभा चुनाव लड़ा सकती है तो फिर मुरली मनोहर व लालकृष्ण आडवाणी से किनारा क्यां किया, यह सोचने वाली बात है। मैहर से चुनाव लड़ने को लेकर नारायण ने स्पष्ट किया की वह चुनाव लड़ेगे। हलांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि किस पार्टी से।
नारायण ने कहा की मैने कहा था कि मैहर जिला बनेगा और बन गया। अब मै यह कहता हूं की विंध्य प्रदेश बनेगा और बनकर रहेगा। मै अंतिम सांस तक विंध्य प्रदेश की लड़ाई लडूगा। इसके लिए मुझे जो भी त्याग करना पड़े,मै करने के लिए तैयार हूं।