
mandakini nadi Pollution: chitrakoot mandakini nadi swachta abhiyan
सतना/ चित्रकूट में प्रदूषण की पीड़ा से कराह रही मां मंदाकिनी को बचाने के लिए संत समाज आगे आया है। इसी तारतम्य में सोमवार को संत समाज ने एक बैठक आयोजित की। मंदाकिनी नदी के भरत घाट में आयोजित बैठक में समाजसेवी और नेताओं ने भी हिस्सा लिया। सभी ने मंदाकिनी को प्रदूषण मुक्त बनाने पर चर्चा की। संत सनकादिक महाराज ने बैठक की अध्यक्षता की।
इस मौके पर कामदगिरि प्रमुख द्वार के महंत मदन गोपाल दास महाराज, समाजसेवी गोपाल भाई, उमाशंकर पांडेय, नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता, व्यापारी नेता पंकज अग्रवाल, दिनेश तिवारी, महंत रामजी दास, आनंद दास, आदित्य नारायण दास, गोविंद दास, सीता शरण दास, निर्मोही अखाड़ा के महंत ओंकार दास, बलराम दास, राम हृदय दास, नगर परिषद चित्रकूट के सीएमओ रमाकांत शुक्ला, एसडीएम धुर्वे सहित अन्य मौजूद रहे।
सफाई के बहाने अतिक्रमण को बनाया ढाल
इस दौरान कुछेक संतों ने मंदाकिनी सफाई के बहाने चित्रकूट में चल रही अतिक्रमण विरोधी मुहिम की धार कुंद करने की भी कोशिश की गई। हालांकि इस आवाज का ज्यादातर संतों ने समर्थन नहीं किया।
गौशाला के नाम पर बनाया आश्रम
इस बैठक के बाद यह मामला भी चर्चा में रहा कि यहां कुछ संतों ने गौशाला के नाम पर जमीन आवंटित कराई है लेकिन वहां पर एसी आश्रम बना कर रह रहे हैं। इनकी कोशिश है कि चित्रकूट मिनी स्मार्ट सिटी के विकास प्रोजेक्ट में ये जांच के दायरे में न आए इसलिये किसी तरह से प्रशासन पर दबाव बनाया जा सके।
Published on:
10 Dec 2019 11:13 am
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
