
maxi top on demand youth girls
सतना. मानसून ने दस्तक दे दी है। मौजूदा समय में आसमान में काले घने बादल छाए हुए हैं । सभी को झमाझम बारिश का इंतजार है। खास बात यह है कि मानसून आते ही फैशन की दुनिया भी अपडेट हो चुकी है। जो गर्ल्स को अपनी तरफ आकर्षित कर रहा है। इस मौसम के कलेक्शन में उनके सिलेक्शन की परेशानी को आसानी से सॉल्व कर दिया है।
फैशन डिजाइनर का कहना है बारिश के मौसम में गर्ल्स कंफ्यूज रहती है पर सोचती है क्या पहने और किसे अवॉइड करें। तो इस समय मैक्सी टॉप पहली चॉइस बना हुआ है। वजह इसका कैजुअल फॉर्मेट के साथ पार्टी के लिए वियर होना।
मैक्सी ए लाइन, लॉन्ग टॉप, डिफ रेंट कट्स व प्रिंस में मिल रहे हैं। जिन्हें टीनएजर्स से लेकर वुमेन तक आसानी से कैरी कर सकती हैं। खास बात यह है कि मैक्सी टॉप कैजुअल वियर से पार्टी वियर तक डिमांड के आधार पर तैयार किए जा रहे हैं।
वाइब्रेंट कलर और कूल प्रिंट
लाइनिंग फ्लोरल और प्रिंट फैशन में है। कलर की बात करें तो वाइबे्रंट कलर काफी पसंद किए जा रहे हैं। सिंगल कलर मैक्सी टॉप भी क्लासी लुक देते हैं। मैक्सी टॉप में डिफ रेंट कट्स ड्रेप्स और शेडड के साथ एक्सपेरिमेंट किया जा रहा है। यह सिगरेट पैंट्स, लैगिंग, जैगिंग, जींस और शाटर्स के साथ खूबसूरत लगते हैं।
चाइनीज स्कर्ट को प्रियोरिटी
इन दिनों शहर में चाइनीज स्कर्ट की भी धूम मची हुई हैं। कॉलेज गोइंग गल्र्स के बीच बेहद पसंद किए जा रहा हैं। चाइनीज और फ्लोरल प्रिंट में चल रहे चाइनीज स्कट्र्स स्पंज फैब्रिक से तैयार किए जाते हैं । इस कारण यह हमेशा फु ल फेल्यर लुक में दिखाई देते हैं स्मार्ट लुक देते हैं ।
डेनिम से कर लें तौबा
डेनिम गीला होने पर भारी हो जाता है इसलिए इस मौसम में डेनिम को पूरी तरह से बाय बाय कर लें। जहां तक हो कॉटन, शिफॉन, नायलॉन में रचे बंधे कलेक्शन का सिलेक्शन करें । बारिश में दाग से बचने और आकर्षक दिखने के लिए प्ले सूट, प्रिंटेड ड्रेस, क्यूलोटस को चुना जा सकता है।
इन बातों पर भी करें फोकस
हल्के रंग के कपड़े न पहनें। बारिश के मौसम में हल्के रंग के कपड़े पहनना आपको परेशानी में डाल सकता है । क्योंकि इन पर आसानी से दाग लग सकते हैं और हा आम तौर पर हल्के रंग के कपड़े गीले होने पर ट्रांसपेरेंट हो जाते हैं इसलिए मानसून में डार्क रंग फ्लोरल प्रिंट का चयन करें ।
Published on:
06 Jul 2018 04:19 pm
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
