10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

MP रेल हादसा: शंटिंग के दौरान स्टेशन पर मालगाड़ी हुई डिरेल, पटरी से उतरे इंजन और बोगी

शंटिंग के दौरान हादसा: गुरुवार की शाम करीब 4 बजे स्टेशन पर खाली मालगाड़ी का इंजन और बोगी पटरी से उतर गए

2 min read
Google source verification
MP Rail Incident: Goods Train Derail in satna railway station

MP Rail Incident: Goods Train Derail in satna railway station

सतना। पश्चिम मध्य रेल के सतना सेक्शन में एक बार फिर डिरेलमेंट की घटना हुई। गुरुवार की शाम करीब 4 बजे स्टेशन पर खाली मालगाड़ी का इंजन और बोगी पटरी से उतर गए। हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। रेक्स्यू व मेंटीनेंस के कार्य में रेलवे को लाखों की चपत लगने का अनुमान लगाया जा रहा है। घटना के बाद सतना से लेकर जबलपुर तक हड़कम्प मचा रहा।

आरएच डिपो जा रही थी खाली मालगाड़ी

बताया गया, स्टेशन यार्ड की तीसरी लाइन में रिसीविंग व डिस्पैचिंग एंड पर शंटिंग के दौरान मालगाड़ी डिरेल हो गई। 42 बीसीएन की खाली मालगाड़ी आरएच डिपो जा रही थी। वह धीरे-धीरे डिपो की ओर बढ़ ही रही थी कि अचानक एक तेज आवाज के साथ इंजन पटरी से नीचे उतर गया।

रेल यातायात पर कोई असर नहीं

मेन लाइन में हादसा नहीं होने से रेल यातायात पर कोई असर नहीं पड़ा। हादसे के बाद रेलवे अधिकारियों ने एआरटी की मदद से तीन घंटे की मशक्कत के बाद इंजन को पटरी पर चढ़ाकर लाइन क्लीयर करा दी। रेलवे ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं।

Goods train derail in
Satna
railway station" src="https://new-img.patrika.com/upload/2018/07/06/0_3061738-m.jpg">
Patrika IMAGE CREDIT: Patrika

प्वॉइंट चेक नहीं था
हादसे की असली वजह जांच के बाद ही सामने आएगी। सूत्रों की माने तो घटना के लिए ड्राइवर व प्वॉइंटमैन से जवाब तलब किया जाएगा। बताया गया कि डिपो जा रही मालगाड़ी प्वॉइंट चेक नहीं होने से सिग्नल पार कर गई। इंजन के डिरेलमेंट की वजह ओवरहॉलिंग की कमी या फिर पटरी पर गिट्टी का आना भी हो सकता है।

पांच माह में दूसरी बार झटका

हादसे के दौरान इंजन पर ड्राइवर आनंद मुरारी व प्वॉइंट पर समीर पटनायक की ड्यूटी थी। मानिकपुर में 24 नवम्बर को वास्कोडिगामा-पटना के डिरेलमेंट के बाद रेल संरक्षा को लेकर की जा रही तमाम कवायदों के बीच सतना में पांच माह में दूसरी बार मालगाड़ी का पटरी से उतरना रेलवे के लिए एक झटका माना जा रहा है।