
Gaurav Diwas : मध्य प्रदेश के मैहर में प्रभारी मंत्री की बेइज़्ज़ती का मामला सामने आया है। यहां गौरव दिवस सम्मेलन में शामिल होने आई मोहन सरकार में राज्य मंत्री और मैहर की प्रभारी मंत्री राधा सिंह को रात में खाना नहीं दिया गया। सोमवार सुबह पत्रकारों से वार्ता के दौरान उन्होंने अपनी पीड़ा व्यक्त की।
राज्यमंत्री राधा सिंह ने मीडिया ने कहा है कि रात को गौरव दिवस में सम्मलित होने के बाद वह जिले के सर्किट हाउस में विश्राम करने गई थीं। यहां उन्हें किसी ने भी खाना नहीं दिया और उन्हें पूरी रात भूखा ही रहना पड़ा।
मंत्री राधा सिंह ने एक वीडियो जारी कर बताया है कि जब वह सर्किट हाउस पहुंची तो उन्हें वहां कोई भी नहीं मिला। उन्होंने कहा कि 'यह मेरे पद और मेरा अपमान है, लेकिन कोई बात नहीं, जब घर में कोई शादी विवाह का कार्यक्रम होता है तो कुछ कमियां रह जाती हैं। मंत्री ने आगे कहा कि इसमें जिला प्रशासन की कोई गलती नहीं है। मैहर में अभी शारदा माता मंदिर का मेला लगा हुआ है जिसमें सभी अधिकारी व्यस्त होंगे।
मंत्री ने वीडियो में कहा कि मैंने रात में ही एसडीएम से खाने की व्यवस्था को लेकर पूछा था। इसमें एसडीएम ने जवाब दिया था कि उन्होंने खाने के लिए सर्किट हाउस में बोला था लेकिन ज्यादा रात होने की वजह से खाना उपलब्ध नहीं हो सका होगा।बता दें कि, मैहर को जिला बने हुआ 1 वर्ष हो चुके है जिसके उपलक्ष्य में गौरव दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।
Published on:
07 Oct 2024 03:15 pm
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
