
सतना. नागौद-मैहर मार्ग में स्थित कुलगढ़ी से 13 फरवरी की शाम को अचानक गायब हुए 12 वर्षीय रजनीश कुमार चौधरी का सुराग 6 दिन बाद भी नहीं मिला है। बताया गया कि शुक्रवार की शाम लापता बालक की साइकिल स्कूल के पास से बरामद की गई है। लावारिस हालत में बालक की साइकिल मिलने से परिजन सशंकित हैं। अब पुलिस को भी किसी वारदात की आशंका होने लगी है। साइकिल मिलने के बाद पुलिस ने बड़ा सर्चिंग अभियान शुरू किया। इसी तलाश में शनिवार की दोपहर गांव के बाहर खेत में कुछ जगह खून के धब्बे मिलने से भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। नागौद थाना प्रभारी राजेंद्र मिश्रा और चौकी पौड़ी प्रभारी आकाश बागड़ की टीम 500 मीटर एरिया खंगाल रही है।
लापता बालक मानिकपुर बड़ा टोला का रहने वाला है। 13 फरवरी की शाम साइकल से कुलगढ़ी आया था जहां पिता की जूता-चप्पल की दुकान में कुछ देर रहने के बाद अकेले साईकिल से गांव के लिए निकला था लेकिन घर नहीं पहुंचा। बालक की तलाश में उचेहरा, नागौद सहित साइबर की टीम लगी हैं लेकिन अभी तक उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है।
शहर के सभी पॉइंट और रेलवे स्टेशन के खंगाले सीसीटीवी
बालक के लापता होने की सूचना मिलते ही नागौद पुलिस ने सभी थानों सहित आरपीएफ जीआरपी को गुम बालक की डिटेल भेजी और शहर में हर जगह लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को बारीक से देखा गया। एक टीम ने रेलवे स्टेशन के कैमरे को भी खंगाला। बुधवार को पोंडी चौकी के पुलिसकर्मियों ने सतना सहित नागौद क्षेत्र में बालक के गुमने की सूचना संबंधी पम्पलेट चिपकाए।
आशंकित हैं परिजन
बालक के 6 दिन से लापता होने और कोई जानकारी नहीं मिलने से उसके परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है। उसके पिता की कुलगढ़ी में जूते चप्पल की दुकान चलाते हैं। उसको आशंका है कि किसी ने उसके लड़के को गायब किया है। पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है। एसपी ने मंगलवार की रात कुलगढ़ी जाकर मुआयना किया था लोगों से पूछताछ भी की थी। मामले में अभी तक 100 से ज्यादा लोगों से पूछताछ की जा चुकी है। बालक की सूचना देने 10 हज़ार का इनाम एसपी ने घोषित कर रखा है। बताया गया कि लापता बालक के परिजन इसलिए सशंकित हैं कि करीब डेढ़ साल पहले गांव का एक युवक लापता हो गया था बाद में जिसकी हत्या कर सतना गढ़िया टोला में शव दफना दिया गया था।
देखें वीडियो- बीच सड़क पर चला पति-पत्नी का फैमिली ड्रामा
Published on:
19 Feb 2022 09:46 pm
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
