12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Breaking: कच्चा मकान गिरने से मां-बेटे की मौत, गांव में हड़कंप, पुलिस ने रेस्क्यू कर शव को निकाला बाहर

- नादन देहात थाना अंतर्गत झाली गांव का मामला- दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए मैहर सिविल अस्पताल भेजा गया- राजस्व अधिकारी मौके पर पहुंचकर कर रहे मौका मुआयाना

2 min read
Google source verification
mother son killed due to collapse of raw house in satna

mother son killed due to collapse of raw house in satna

सतना। मध्यप्रदेश के सतना जिला ( Satna Police ) अंतर्गत मैहर क्षेत्र के झाली गांव में कच्चा मकान गिरने से एक बड़ा हादसा हो गया है। इस हादसे में मां-बेटे की मलबे में दबने के कारण मौके पर मौत हो गई है। वहीं एक मवेशी भी हादसे का शिकार हो गया है। शनिवार की अल सुबह हुए हादसे के बाद गांव में हड़कंप मच गया।

ये भी पढ़ें: पनास नदी में आई थी बाढ़, तभी बीमार हो गई एक महिला, जान बचाने के लिए ग्रामीणों ने ट्यूब में बांधकर ले गए उस पार

आनन-फानन में पुलिस की मदद से रेस्क्यू कर दोनों शवों को बाहर निकाल लिया गया है। सूचना के बाद पहुंची नादन देहात पुलिस ने पंचनामा तैयार कर दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए मैहर सिविल अस्पताल भेज दिया है। बड़ी दुर्घटना की सूचना के बाद राजस्व अधिकारी मौके पर पहुंचकर मौका मुआयाना कर रहे है।

Patrika IMAGE CREDIT: Patrika

ये है मामला
मिली जानकारी के मुताबिक झाली गांव में इंद्रभान पटेल का कच्चा मकान बना था। तीन दिन से चल रही भीषण के कारण पूरे घर में सिहलन फैल रही है। लेकिन यही मकान शनिवार की अल सुबह करीब 4 बजे भर-भराकर गिर गया। जो घर गिरा था उसके अंदर इंद्रभान पटेल 50 वर्ष और माता रनिया पटेल 70 वर्ष सो रहे थे। जिनकी मौके पर मौत हो गई है।

ये भी पढ़ें: तीन दिन से चल रही भीषण बारिश के बाद गिरा कच्चा मकान, मलबे में दबने से मां-बेटे की मौत

Patrika IMAGE CREDIT: Patrika

तब तक सब कुछ उजड़ चुका था
घर के दूसर छोर पर सो रहे सदस्यों को कच्चा मकान के मलबे गिरने की आहट पर नींद खुली, तब तक सब कुछ उजड़ चुका था। मलबे में मां-बेटे के दबे होने की खबर पर पूरे गांव में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस प्रशासन को सूचना दी गई। जानकारी के बाद मौके पर पहुंची नादन पुलिस ने मलबे में दबे शवों को बाहर निकालकर पीएम के लिए मैहर अस्पताल भेज दिया है।

ये भी पढ़ें: कच्चा मकान गिरने से मां-बेटे की मौत, गांव में हड़कंप, पुलिस ने रेस्क्यू कर शव को निकाला बाहर

मृतकों को मिलेगी 4-4 लाख सहायता राशि
झाली गांव में मकान गिरने की सूचना पर मैहर का राजस्व अमला मौके पर पहुंच गया है। राजस्व अधिकारियों ने बताया कि हादसे के शिकार मां-बेटे को 4-4 लाख रुपए आर्थिक अनुदान सहायता राशि, गाय की मृत्यु पर 25000 तथा कच्चा मकान की क्षति होने से रुपए 35000 की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। तहसीलदार के आदेश पर पटवारी ने प्रतिवेदन तैयार कर वरिष्ठ अधिकारियों को भेज दिया है।

ये भी पढ़ें: बाढ़ आने पर रस्सी के सहारे नदी पार करते है लोग, रोजी-रोटी के लिए जान जोखिम में डाल देते है ग्रामीण