
mother son killed due to collapse of raw house in satna
सतना। मध्यप्रदेश के सतना जिला ( Satna Police ) अंतर्गत मैहर क्षेत्र के झाली गांव में कच्चा मकान गिरने से एक बड़ा हादसा हो गया है। इस हादसे में मां-बेटे की मलबे में दबने के कारण मौके पर मौत हो गई है। वहीं एक मवेशी भी हादसे का शिकार हो गया है। शनिवार की अल सुबह हुए हादसे के बाद गांव में हड़कंप मच गया।
आनन-फानन में पुलिस की मदद से रेस्क्यू कर दोनों शवों को बाहर निकाल लिया गया है। सूचना के बाद पहुंची नादन देहात पुलिस ने पंचनामा तैयार कर दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए मैहर सिविल अस्पताल भेज दिया है। बड़ी दुर्घटना की सूचना के बाद राजस्व अधिकारी मौके पर पहुंचकर मौका मुआयाना कर रहे है।
ये है मामला
मिली जानकारी के मुताबिक झाली गांव में इंद्रभान पटेल का कच्चा मकान बना था। तीन दिन से चल रही भीषण के कारण पूरे घर में सिहलन फैल रही है। लेकिन यही मकान शनिवार की अल सुबह करीब 4 बजे भर-भराकर गिर गया। जो घर गिरा था उसके अंदर इंद्रभान पटेल 50 वर्ष और माता रनिया पटेल 70 वर्ष सो रहे थे। जिनकी मौके पर मौत हो गई है।
तब तक सब कुछ उजड़ चुका था
घर के दूसर छोर पर सो रहे सदस्यों को कच्चा मकान के मलबे गिरने की आहट पर नींद खुली, तब तक सब कुछ उजड़ चुका था। मलबे में मां-बेटे के दबे होने की खबर पर पूरे गांव में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस प्रशासन को सूचना दी गई। जानकारी के बाद मौके पर पहुंची नादन पुलिस ने मलबे में दबे शवों को बाहर निकालकर पीएम के लिए मैहर अस्पताल भेज दिया है।
मृतकों को मिलेगी 4-4 लाख सहायता राशि
झाली गांव में मकान गिरने की सूचना पर मैहर का राजस्व अमला मौके पर पहुंच गया है। राजस्व अधिकारियों ने बताया कि हादसे के शिकार मां-बेटे को 4-4 लाख रुपए आर्थिक अनुदान सहायता राशि, गाय की मृत्यु पर 25000 तथा कच्चा मकान की क्षति होने से रुपए 35000 की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। तहसीलदार के आदेश पर पटवारी ने प्रतिवेदन तैयार कर वरिष्ठ अधिकारियों को भेज दिया है।
Published on:
28 Sept 2019 02:01 pm
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
