20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मां-बेटे ने पिता के सिर में ठोंकी कील, फिर गला घोंटकर मारा

पत्नी और बेटे में अनैतिक संबंध के ताने सुनकर महिला ने बेटे के साथ मिलकर 10 अगस्त को रस्सी से पति का गला घोंटकर मौत के घाट उतार दिया था।

2 min read
Google source verification
मां-बेटे ने पिता के सिर में ठोंकी कील, फिर गला घोंटकर मारा

मां-बेटे ने पिता के सिर में ठोंकी कील, फिर गला घोंटकर मारा

सतना. बरौंधा थाना पुलिस ने महतौपुरवा पाथर कछार निवासी एक व्यक्ति की हत्या के आरोप में गुरुवार को उसकी पत्नी और बेटे को गिरफ्तार किया है। पत्नी और बेटे में अनैतिक संबंध के ताने सुनकर महिला ने बेटे के साथ मिलकर 10 अगस्त को रस्सी से पति का गला घोंटकर मौत के घाट उतार दिया था। पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने राम खेलावन लोध (53) का गला घोंटने से पहले सिर में कील ठोंकी थी। हत्या के बाद वारदात को आत्महत्या का रूप देने के लिए आरोपियों ने उसके गले में फंदेनुमा रस्सी डाल दी थी।

एसडीओपी चित्रकूट आशीष जैन ने बताया कि आरोपी अवध किशोर लोध (मृत व्यक्ति का बेटा) और सुशीला (45) (मृत व्यक्ति पत्नी) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी मां-बेटे ने 10 अगस्त की दोपहर 12 बजे रामखेलावन की हत्या कर दी थी। पुलिस को रात 10 बजे किसी ग्रामीण से फांसी से मौत की सूचना मिली थी। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही थी, उसी दौरान गांव में यह कानाफूसी चली कि रामखेलावन को उसकी पत्नी व बेटे ने मार डाला है। पुलिस को भी मामला संदिग्ध लग रहा था, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं मिलने से मौत की वजह साफ नहीं हुई थी। इस मामले की रिपोर्ट पुलिस को करीब बीस दिन में मिली, जिसमें गला घोंटने और सिर में कील ठोंकने की बात सामने आते ही हत्या का प्रकरण दर्ज किया गया।

हत्या की वजह सुन पुलिस भी हैरान

मृत व्यक्ति की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की बात सामने आने पर पुलिस ने आरोपी मां-बेटे को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधिकारियों ने आरोपी महिला सुशीला से जब पूछा कि उसने अपने बेटे के साथ मिलकर पति रामखेलावन की हत्या किन वजहों से की तो उसका जवाब सुन सब हैरान रह गए। आरोपी मां-बेटे ने पुलिस को बताया कि शराब के नशे में रामखेलावन अक्सर मारपीट करता था। मर्यादा भूलकर वह आरोप लगाता था कि पत्नी और बेटे के बीच अवैध संबंध हैं। रात में खटिया के चरमराने की आवाज आती है। मृतक का एक बेटा व तीन बेटियां हैं। जब बेटी के पति महतौपुरवा आते तो रामखेलावन आरोप लगाता कि सुशीला के अपने दामाद से अवैध संबंध हैं। उसके इन सनसनीखेज आरोपों से तंग आकर मां-बेटे ने उसकी हत्या कर दी। पुलिस कार्रवाई में थाना प्रभारी बरौधा राजेश पटेल, एएसआइ गणेश रावत, एएसआइ बाबूलाल रावत, राम सखा कोल, रविकांत यादव, विकेश पटेल शामिल रहे।