21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मजदूरों की मौत के बाद गुस्साए लोगों ने बिरला परफेक्ट सीमेंट कंपनी के परिसर में की तोड़फोड़

आक्रोशित भीड़ ने रातभर किया बवाल, मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने स्थिति को संभाला

3 min read
Google source verification
mp birla cement perfect bharauli, madhya pradesh

mp birla cement perfect bharauli, madhya pradesh

सतना। मैहर स्थित बिड़ला परफैक्ट सीमेंट कंपनी के परिसर में गुरुवार और शुक्रवार की दरम्यानी रात जमकर हंगामा हुआ। मचान टूटने से दो लोगों की मौत के बाद आक्रोशित परिजन व श्रमिकों ने कंपनी परिसर में आगजनी व तोडफ़ोड़ की। स्थिति संभालने के लिए अमदरा व मैहर थाने से अतिरिक्त पुलिस बल भेजना पड़ा, जिसके बाद स्थिति नियंत्रित हो सकी।

शुक्रवार सुबह हालात सामान्य रहे, पर एहतियातन दिनभर पुलिस बल तैनात रहा। पोस्टमार्टम के बाद मृतकों के शव परिजनों को सौंपे गए। वहीं कंपनी में दिनभर सीमेंट उत्पादन ठप रहा। कंपनी की ओर से अभी तक न तो आधिकारिक शिकायत की गई है, न परिजनों को कोई सहायता राशि उपलब्ध कराई है।

ये है मामला
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को बिड़ला परफैक्ट सीमेंट कंपनी में शटडाउन लेकर मेंटनेंस का काम चल रहा था। इसी दौरान रात के वक्त भाड़ा (मचान) टूट गया। इससे करीब 25-30 मीटर ऊंचाई पर काम कर रहे श्रमिक नीचे गिर आए। इसमें तिघरा निवासी प्रभुदयाल पटेल व विधायक की मौके पर मौत हो गई। हादसे के बाद भी प्रबंधन की ओर से उच्च अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे। श्रमिकों ने अपने स्तर पर बचाव कार्य शुरू किया। इस दौरान आपातकालीन सेवा, एंबुलेंस व डॉक्टर को लेकर भी परेशानी शुरू हो गई। इससे स्थिति बिगड़ते चली गई। सूचना के बाद मौके पर श्रमिकों के परिजन भी पहुंच गए। उनके आने के बाद तनाव की स्थिति बन गई। हैरान करने वाली बात ये रही कि प्रबंधन की ओर से आला अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे। वे डॉक्टर व पुलिस को सूचना देकर चुप्पी साध गए। इससे रात 12 बजे के बाद हालात बिगड़ गए और आक्रोशित परिजन और श्रमिकों ने कंपनी परिसर में तोडफ़ोड़ शुरू कर दी। दो कमरों में रखे कम्प्यूटर व टेलीफोन भी तोड़ दिए गए। उसके बाद भीड़ परिसर में फैल गई। देखते ही देखते वाहनों में आगजनी शुरू हो गई। आक्रोशित भीड़ ने जीप, ट्रक, जेसीबी आदि में तोड़-फोड़ की और आग के हवाले कर दिया। प्रबंधन ने आनन-फानन में पुलिस व प्रशासन को सूचना भेजी। रात करीब 2 बजे मैहर व अमदरा थाने का बल मौके पर पहुंचा और स्थिति को नियंत्रण में लिया।

मैहर में पोस्टमार्टम
मृत श्रमिकों के आक्रोशित परिजन 50 लाख की मांग कर रहे थे। लेकिन, हंगामा शुरू होने के बाद प्रबंधन व उनके बीच फिर संवाद नहीं हो सका। सुबह परिजनों ने शव उठाने से मना कर दिया। बाद में पुलिस व प्रशासन की समझाइश के बाद परिजन पीएम को तैयार हुए। मैहर सामुदायिक अस्पताल में एक व्यक्ति का पीएम हुआ, तो दूसरे का पीएम सतना के बिड़ला अस्पताल में किया गया। मौके पर पंचनामा बनाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

किसी ने नहीं की लिखित शिकायत
इस मामले में अभी तक किसी भी पक्ष ने पुलिस में शिकायत नहीं की है। अमदरा टीआइ शंखधर द्विवेदी की मानें तो कंपनी प्रबंधन व श्रमिक की ओर से किसी भी पक्ष ने आवेदन नहीं दिया है। मैहर में पीएम हुआ है, जहां पंचनामा जरूर हुआ है।

नुकसान का आकलन
कंपनी प्रबंधन की ओर से नुकसान का आकलन किया जा रहा है। इस संबंध में कोई आधिकारिक तौर पर बोलने को तैयार नहीं है। माना जा रहा है कि अभी कंपनी अपना पक्ष तैयार कर रही है और इसी आधार पर पुलिस को शिकायत दी जाएगी। प्रथम दृष्टया 7 कम्प्यूटर, 1 जीप, 1 ट्रक, 1 जेसीबी व 1 पोकलेन मशीन में तोड़-फोड़ और आगजनी हुई है।

काम दिनभर बंद
बिड़ला परफैक्ट सीमेंट कंपनी में शुक्रवार को दिनभर काम नहीं हुआ। प्लांट व खदान दोनो क्षेत्र में श्रमिकों ने काम नहीं किया। एहतियातन प्रबंधन ने भी किसी पर दबाव बनाने का प्रयास नहीं किया। वहीं घटना को लेकर श्रमिकों में जबरदस्त आक्रोश देखने को मिल रहा है।