सतना। मप्र शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित बोर्ड परीक्षा में सोमवार को एक बार फिर पेपर शुरू होने से पहले भौतिकशास्त्र का पेपर सोशल मीडिया में वायरल हुआ तो जिले में पेपर लीक होने की अफवाह फैल गई। इसकी जानकारी लगते ही शिक्षा महकमे में हड़कंप मच गया। सुबह 9 बजे पेपर शुरू होते ही सोशल मीडिया में वायरल पेपर व परीक्षा केन्द्र में वितरित किए गए पेपर की जांच की गई। जिसमें दोनों पेपर अलग-अगल पाए जाने पर अधिकारियों ने राहत की सांस ली। जिला शिक्षा अधिकारी नीरव दीक्षित ने 12वीं कक्षा के फिजिक्स के पेपर आउट होने संबंधी खबर का खण्डन किया है।
उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर पेपर वायरल की जांच की गई है। वायरल हो रहे प्रश्न पत्र का कोड न यू-603 डी बताया गया है। जबकि सतना जिले में परीक्षा केंद्रो में वितरित किए गए फिजिक्स के प्रश्न पत्र का कोड यू 618 है। उन्होंने कहा कि वायरल प्रश्न का मिलान जिले में नहीं हो रहा है।इसलिए यह पेपर सतना का नहीं है।
रात में पेपर बेचने सक्रिय हुए दलाला
इंटरनेट पर 12वीं का हू बहू पेपर वायरल होने के बाद बोर्ड परीक्षा देने वालों छात्रों का पूरा ध्यान सोशन मीडिया पर है। इसका लाभ उठाते हु़ए रविवार की रात दलालों ने सोशल मीडिया में फिजिक्स व अर्थशास्त्र का पेपर वायरल कर दिया। सूत्रों ने बताया की रात में कुछ परीक्षार्थियों को फिजिक्स का नकली पेपर असली बताकर 500 से एक हजार रूपए में बेचे भी गए। रात से सुबह परीक्षा शुरू होने से पहले दोनो विषय के पेपर शोसल मीडिया में जमकर वायरल हुए। हलांकि असली पेपर बताकर वायलर किए गए दोनो विषय के पेपर परीक्षा में आए पेपर से अलग निकले, इसलिए जिन छात्रों ने वायरल पेपर में दिए गए प्रश्न याद किए थे उन्हें निराश होना पड़ा।
परीक्षा केन्द्रों में हो रहा 144 धारा का उल्लंघन
बोर्ड परीक्षाओं को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से जिला कलेक्टर अनुराग वर्मा ने एक मार्च से चार अप्रैल तक के लिए परीक्षा केन्द्र के आसपास 200 मीटर में धारा 144 लगा दी है। लेकिन144 धारा का पालन करने परीक्षा केन्द्रों में पुलिस नजर नहीं आ रही। सोमवार को जिला मुख्यालय िस्थत परीक्षा केन्द्रों में सुबह से पुलिस नदारद रही। परीक्षा केन्द्रों में पुलिस बल तैनात न होने के कारण परीक्षा केन्द्रों के परिसर एवं गेट में लोगों की भीड़ लगी है। परीक्षा केन्द्र प्रभारियों ने बताया की पुलिस तैनात न होने की सूचना थाने को दे दी गई है। परीक्षा केन्द्रों में पुलिस बल तैनात न होने से किसी भी दिन परीक्षा केन्द्र में कोई बड़ी,घटना हो सकती है।