
MP Board Examination Helpline Number Toll Free Number 18002330175
सतना। परीक्षा के लिए दो माह का समय शेष है, अब विषय की तैयारी कैसे करें? समय पर रिवीजन पूरा हो इसके लिए टाइम टेबल कैसे बनाएं? गणित के इन सवालों को समझने में कठिनाई है इनका हल कैसे करें? विद्यार्थियों के ऐसे सवाल काउंसलर तक पहुंचे।
दरअसल एमपी बोर्ड के हेल्पलाइन नंबर की शुरुआत नए साल के पहले दिन 1 जनवरी से हो गई है। पहले ही दिन विद्यार्थियों ने अपनी जिज्ञासाओं को शांत करने के लिए हेल्पलाइन नंबर पर फोन किया और सवालों के उत्तर जाने।
शुरुआत सुबह 8 से हुई
पहले दिन हेल्पलाइन नंबर की शुरुआत सुबह 8 से हुई और रात 8 बजे तक बोर्ड परीक्षाओं के साथ ही अन्य छात्रों की समस्याओं को दूर किया जाएगा। खास बात यह है कि काउंसलर्स के साथ विषय के विशेषज्ञों की टीम छात्रों की विषय से संबंधित समस्या का निराकरण किया।
3 शिफ्ट में काउंसलर
काउंसलर शबनम खान ने बताया कि 3 शिफ्ट में काउंसलर यहां काम कर रहे हैं। हर शिफ्ट में 6 काउंसलर विद्यार्थियों को समझाइश देंगे। इनमें गणित, हिंदी, इंग्लिश, संस्कृत, विज्ञान, कॉमर्स सहित अन्य विषयों के शिक्षक शामिल हैं। पहले दिन शाम 6 बजे तक सैकड़ों कॉल पहुंचे हैं।
ये काउंसलर दे रहे समझाइश
हीना काजी, गौरव श्रीवास्तव, प्रतिभा राजौरिया, श्रद्धा बलवानी, प्रज्ञा शुक्ला, नीता तिवारी, सना महफूज, शिवानी सरकार, नीतू देशमुख, कविता चौबे, इसरत जहां, आकांक्षा शुक्ला, शबाना खान, खुशी सिंह, विशाखा कटियार, श्रीजी सेंगुरिया।
कोई भी लगा सकता है फोन
छात्रों के साथ उनके अभिभावक भी परीक्षा और उससे जुड़े संबंधित प्रश्नों के लिए काउंसलर्स को फोन लगा सकते हैं। यह सेवा सुबह 8 बजे से शुरू होगी और रात को 8 बजे तक चलेगी। 12 घंटे में कभी भी फोन लगाए जा सकते हैं। पहले दिन भी छात्रों के अलावा अभिभावकों ने भी फोन लगाए। काउंसलिंग छुट्टी के दिन भी की जाएगी। अगर छात्र चाहें तो माशिमं परिसर स्थित विज्ञान एवं गणित शिक्षण प्रशिक्षक केंद्र में स्वयं उपस्थित हो सकते हैं।
काउंसलर कर रहे संतुष्ट
1 जनवरी से शुरू हुआ हेल्पलाइन नंबर, छात्रों को काउंसलर बता रहे सफलता के सूत्र, हेल्पलाइन नंबर की शुरुआत सुबह 8 से हुई और रात 8 बजे तक छात्रों की समस्याओं को दूर किया
ये हैं नंबर
0755-2570248, 2570258
टोल फ्री
18002331075
Published on:
04 Jan 2019 06:09 pm
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
