17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विज्ञान समूह में राघव वाणिज्य में सिमरन रहे सतना के टापर, यहां देखे सूची

कामर्स में छात्राओं का रहा दबदबा

less than 1 minute read
Google source verification
विज्ञान समूह में राघव वाणिज्य में सिमरन रहे सतना  के टापर

विज्ञान समूह में राघव वाणिज्य में सिमरन रहे सतना के टापर

सतना. एमपी बोर्ड 12वीं के जारी परीक्षा परिणाम में जिले में उत्तीर्ण होने वाले छात्रों का औसत बढ़ा है। लेकिन प्रदेश की टॉप 10 सूची में जिले के छात्रों का प्रदर्शन निराशा जनक रहा है। शिक्षा मंडल द्वारा जारी जिले के टापरों की सूची में 12 छात्रों के नाम शामिल हैं। विज्ञान समूह में सरस्वती स्कूल के राघव सोनी ने पहला स्थान प्राप्त किया है। जबकी कामर्स समूह में सिमरन एवं जया जासवानी ने संयुक्त रूप से पहला स्थान हासिल किया है। कामर्स की जिला मेरिट में छात्राओं का दबदाब रहा। प्रथम तीन स्थान पर कोई भी छात्र अपना नाम दर्ज नहीं करा पाया। जबकी कृषि समूह में छात्रों ने छात्राओं को पटखनी देते हुए पहले दो स्थान पर कब्जा किया। जिले की मरेटिर में सात छात्राएं तथा पांच छात्र अपना नाम दर्ज कराने में सफल रहे।

जिले की टॉप लिस्ट

विज्ञान समूह
नाम पिता प्राप्तांक स्थान स्कूल
राघव सोनी मनोज सोनी 475/500 प्रथम सरस्वती स्कूल कृष्णनगर सतना
प्रगति सिंह राकेश सिंह 474/500 द्वितीय सरस्वती स्कूल कृष्णनगर सतना
शिवम पाण्डेय सुनील पाण्डेय 473/500 तृतीय शिव कांवेंट स्कूल रामनगर

वाणिज्य समूह
सिमरन सरमानी ओमप्रकाश 460/500 प्रथम गुरुनानक मिशन सतना
जया जासवानी, जय जासवानी 460/500 प्रथम नालंदा पब्लिक स्कूल सतना
नेहा शुक्ला रावेन्द्र कुमार 456/500 द्वितीय सरस्वती स्कूल नागौद
राखी लालचंदानी धनराज 456/500 द्वितीय नालंदा पब्लिक स्कूल सतना

कृषि समूह
रूपेन्द्र मिश्रा यादवेन्द्र456/500 प्रथम व्यंकट क्र.१ सतना
विष्णु विश्वकर्मा प्रमोद 456/500 प्रथम व्यंकट क्र.१ सतना

कला समूह
सीमा देवी भवानीदीन 458/500 प्रथम शा.स्कूल पाथर कछार
सौरभ नामदेव भोला प्रसाद 447/500 द्वितीय शा.स्कूल कुलगढ़ी

फाइन आर्ट समूह
सुरेखा कुशवाहा लाल विहारी 386/500 प्रथम कन्या स्कूल धवारी