
MP election 2018 news: Election Commission has determined the rates
सतना। चुनाव आयोग के निर्देश पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने चुनाव लडऩे वाले अभ्यर्थियों के निर्वाचन व्यय के लिये खाने पीने की सामग्री सहित वस्तुओं के लिए दरों का निर्धारण कर दिया है। इसी आधार पर अभ्यर्थी के खर्च का आकलन किया जाएगा। इसके अनुसार चुनाव कार्य के लिये एक थाली भोजन की दर 100 रुपये तय की गई है तो मिनरल वाटर की बोतल 18 रुपये की जोड़ी जाएगी।
ठंडी से बचने अगर रजाई का उपयोग दिखाया जाता है तो प्रतिदिन का किराया 12 रुपये माना जाएगा और रुम हीटर का इस्तेमाल करता है तो 15 रुपये प्रतिदिन उसका खर्च जुड़ेगा। स्वागत के लिये उपयोग में आने वाली छोटी माला 30 रुपये तो बड़ी माला 300 रुपये तय की गई है। साफा 100 रुपये का पड़ेगा तो टोपी की लागत 50 रुपये तय की गई है।
टैक्सी श्रेणी के 9 प्रकार
चुनाव प्रचार और कार्य में अभ्यर्थियों के उपयोग में आने वाली सामग्री की दरों का जो निर्धारण किया गया है उसमें लाइट, माइक, टेंट, पंडाल, शामियाना आदि में इस्तेमाल होने वाली 58 सामग्रियों की दरें तय की गई है तो टैक्सी श्रेणी के 9 प्रकार के वाहनों का किराया तय किया गया है।
माल वाहकों की भी दरें
यात्री बसों और माल वाहकों की भी दरें तय की गई है। रुकने के लिये होटल का व्यय भी निर्धारित कर दिया गया है तो खान पान की चीजों का भी निर्धारण किया गया है। इसके साथ ही पोस्टर, फ्लैक्स, बैनर, होर्डिंग आदि की दरें भी तय कर दी गई है।
पांच का समोसा, 6 रुपए का आलूबंडा
जिला निर्वाचन अधिकारी ने भोजन स्वल्पाहार के लिये जो दरें तय की हैं उसमें साधारण चाय 5 रुपये, स्पेशल चाय 8 रुपये, काफी 14 रुपये तय की है। समोसे की कीमत 5 रुपये तथा आलूबंडा 6 रुपये का तय किया गया है। 10 पूड़ी, सब्जी आचार के पैकेट की कीमत 35 रुपये तय हुई है।
4500 रुपए का डीजे
वाहन सहित डीजे का खर्चा 4500 रुपये प्रतिदिन, गेट 400 रुपये, तोरण द्वार 40 रुपये, बुडेन कट आउट 22 रुपये वर्ग फीट, पैम्फलेट ए-4 साइज 460 रुपये हजार तय किया गया है। स्टीकर साधारण 3 रुपये प्रतिनग तय किया गया है। साधारण बैच 50 रुपये नग तथा दुपट्टा 100 रुपये प्रति नग रख गया है। साफा की दर 100 रुपये रखी गई है।
स्पीच स्टैंड 30 रुपए का
प्रचार के लिये टैण्ड आदि में उपयोग होने वाली सामग्रियों की जो दरें तय की गई हैं उनमें स्पीच स्टैण्ड 30 रुपये प्रतिदिन, कलकतिया पंडाल 3.90 रुपये प्रति स्क्वायर फीट प्रतिदिन तय किया है। कालीन साधारण 75 रुपये प्रतिनग प्रतिदिन तय की गई है। दरी की दर 20 पैसे प्रति स्क्वायर फीट प्रतिदिन तय की गई है। फर्राटा पंखा 32 रुपये प्रतिदिन तय किया है।
18 रुपये प्रतिदिन का खर्चा
तो हाइलोजन 18 रुपये प्रतिदिन का खर्चा माना जाएगा। फाइबर कुर्सी 6.30 रुपये प्रतिदिन तथा डनलप कुर्सी 16 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से मिलेगी। साधारण माइक 500 रुपये प्रतिदिन तथा वीआइपी माइक बैटरी सहित 5000 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से लगेगा। स्टेज 50रुपये प्रति स्क्वायर फीट प्रतिदिन तथा लाउड स्पीकर का खर्चा 370 रुपये प्रतिदिन माना जाएगा।
Published on:
01 Nov 2018 12:17 pm
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
