
MP election 2018 news: MP-UP Border meeting in satna
सतना। विधानसभा चुनाव के दौरान चित्रकूट विस की तराई में निष्पक्ष, निर्भीक और निर्विघ्न चुनाव कराने मंगलवार को बार्डर मीटिंग आयोजित की गई। कलेक्टर राहुल जैन की अध्यक्षता में चित्रकूट एवं बांदा के कलेक्टर-एसपी अपने मातहत अधिकारियों के साथ बैठक में शामिल हुए। सतना एसपी संतोष सिंह गौर भी मौजूद रहे।
बैठक का मुख्य फोकस एमपी यूपी की सीमा से लगने वाले 73 मतदान केंद्रों में शांतिपूर्वक मतदान कराना रहा। निर्णय लिया गया कि इन केंद्रों में दोनों राज्यों के पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी आपसी समन्वय बना कर सतत निगरानी करेंगे। आवश्यक सूचनाओं का आदान प्रदान करेंगे।
ये है मामला
चुनाव आयोग के निर्देशानुसार इन केन्द्रों से लगे उत्तर प्रदेश के इलाकों में शस्त्र लाइसेंस निलंबित कर उन्हें जमा कराया जाएगा। इनसे लगीं शराब की दुकानें बंद कराई जाएंगी। बैठक में एक-दूसरे की सीमा के अपराधियों की सूची का आदान-प्रदान हुआ। यह भी कहा गया कि कई मतदान केन्द्र ऐसे हैं जहां एमपी के नेटवर्क में दिक्कत है, ऐसे में आवश्यक होने पर यूपी पुलिस द्वारा यहां वायरलेस सेट उपलब्ध कराए जाएं। इस पर सहमति भी बनी। बैठक में कलेक्टर कर्वी विशाखजी अय्यर, कलेक्टर बांदा हीरालाल, एसपी चित्रकूट मनोज कुमार झा एवं एसपी बांदा एस. आनंद मौजूद रहे। कलेक्टर राहुल जैन ने कहा, मतदान प्रक्रिया के 48 घंटे पहले से आसपास के होटलों, यात्री प्रतिक्षालयों की गहन छानबीन की जाए। पेट्रोल पम्पों पर भी कड़ी नजर रखी जाए।
बार्डर के नाकों पर सघन निगरानी
केंद्रों से लगी यूपी की शराब दुकानों को बंद रखा जाए तथा इस क्षेत्र के शस्त्र लाइसेंसों को निलंबित किया जाए। अपराधियों व असामाजिक तत्वों की धर-पकड़ पर भी बल दिया गया। एसपी सतना गौर ने चुनाव के दौरान बार्डर के नाकों पर सघन निगरानी रखने की बात कही। पगडंडियों पर भी नजर रखने को कहा। बार्डर पर चेकिंग करने में यूपी के पुलिस अधिकारियों से भी सहयोग की अपेक्षा की गई। यूपी पुलिस के अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि सीमावर्ती दस्यु प्रभावित क्षेत्रों में गस्त शुरू कर दी जाएगी तथा मतदान प्रक्रिया को प्रभावित नहीं होने दिया जाएगा। सीमावर्ती क्षेत्र के थानों में शस्त्रों को जमा कराया जाएगा। दोनों क्षेत्रों के अधिकारियों के बीच सतत संवाद बनाए रखा जाएगा तथा वायरलेस सेवा शुरू की जाएगी। उप्र. के चिह्नित अपराधियों पर नजर रखी जाएगी।
यहां लगेंगे अंतरराज्यीय सीमावर्ती नाके
सतना-चित्रकूट कर्वी के सीमा क्षेत्र में नयागांव थाना अंतर्गत पीली कोठी, हनुमान धारा, हरदुआ, छीरपुरवा, पौसलहा और पुरानी लंका, सतना-बांदा सीमा में बरौंधा थाना अंतर्गत भियामऊ, भीटा(कंदर), पाथर कछार, महुआ डांडी और कठबरिया, सतना मानिकपुर सीमा में गेरुआर रोड थाना सभापुर, धारकुंडी आश्रम रोड थाना धारकुण्डी तथा सतना चित्रकूट सीमा में मिचकुरिन घाटी थाना मझगवां में अंतरराज्यीय सीमावर्ती नाके लगेंगे।
तय हुए समन्वय स्थल
ऐसे स्थान जिन्हें एमपी-यूपी पुलिस के पारस्परिक समन्वय के लिए चिह्नित किया गया है उनमें बरौंधा थाना क्षेत्र के चुवा, खेरवा, भियामऊ, खोही, कंदर, पाथरकछार, सरइयन, मुडिय़ादेव, शाहपुर, कठबरिया, तथा नयागांव थाना क्षेत्र के कामता, लोहसरिया, क्षीरपुरवा, मझगवां थाने के पोखरवार, मिचकुरिन, बरुआ, पड़मनिया, कडिय़न, थाना धारकुण्डी के प्रतापपुर व छतहरी शामिल हैं।
सीमा सील करने पर चर्चा...
निर्वाचन के दौरान सीमाओं को सील करने और पेट्रोलिंग किए जाने का निर्णय लिया गया। सीमा पर स्थित चेक पोस्टों द्वारा निगरानी किए जाने तथा इसके लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्णय लिया गया। सीमावर्ती क्षेत्र के निकटवर्ती मतदान केन्द्रों के स्थानीय राजस्व, पुलिस, वन तथा पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों के बीच सतत संपर्क में बने रहने के निर्देश दिए गए।
यहां बनेंगे अस्थाई रेडियो स्टेशन
चित्रकूट विस में आने वाले शेडो एरिया के मतदान केंद्र जहां मोबाइल नेटवर्क नहीं है उनकी संख्या 191 है। इसके लिए 10 अस्थाई स्टैटिक रेडिया स्टेशन लगाए जाएंगे। जहां स्टेशन लगने हैं उनमें जवारिन, केल्हौरा, चौबेपुर, गढ़वा, विष्णुपुर, पठरा, सरिया, छिबौरा और शुकवाह शामिल हैं।
Published on:
31 Oct 2018 11:38 am
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
