12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP Election Live: सतना जिले की 7 विधानसभा सीट पर मतदान शुरू, कहीं EVM खराब तो कहीं देर से शुरू हुई वोटिंग

MP Election Live: सतना जिले की 7 विधानसभा सीट पर मतदान शुरू, कहीं EVM खराब तो कहीं देर से शुरू हुई वोटिंग

6 min read
Google source verification
MP Election Live voting in satna district 7 assembly chunav 2018

MP Election Live voting in satna district 7 assembly chunav 2018

सतना। जिले की सातों विधानसभा सीट सतना, नागौद, मैहर, अमरपाटन, चित्रकूट, रैगांव, रामपुर बाघेलान में मतदान शुरू हो गया है। इन क्षेत्रों से विधायकी के लिए भाग्य आजमा रहे 134 प्रत्याशियों की किस्मत पर जनता की मुहर लगने लगी है।

प्रत्याशियों ने नामांकन के बाद से जनता को पक्ष में करने ताकत झोंक दी थी। मंगलवार को मान-मनौव्वल का दौर रहा। कुछ सीटों पर भाजपा-कांग्रेस में आमने-सामने तो कुछ सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला होगा।

सतना: 30 प्रत्याशी
- भाजपा: शंकरलाल तिवारी
- कांग्रेस: सिद्धार्थ कुशवाहा
- वोटों का समीकरण:
- जातिगत आधार पर 24 फीसदी ओबीसी, एसटी पांच, एससी 14, मुस्लिम 10, अन्य 3% हैं। इनमें ब्राह्मण 20%, पटेल 12, क्षत्रिय 6% और तीन% कुशवाह वोटर
- भाजपा और कांग्रेस में सीधी टक्कर, बसपा और सपाक्स भी दे रहे चुनौती

नागौद: 15 प्रत्याशी
- भाजपा: नागेंद्र सिंह
- कांग्रेस: यादवेंद्र सिंह
- वोटों का समीकरण : जातिगत आधार पर 31 फीसदी ओबीसी, एसटी 15, एससी 18, मुस्लिम 4, अन्य 5% हैं। इनमें ब्राह्मण 15%, क्षत्रिय 13% वोटर हैं।
- भाजपा और कांग्रेस की सीधी लड़ाई में बागी ने बढ़ाई सबकी चिंता

अमरपाटन: 15 प्रत्याशी
- भाजपा: रामखेलावन पटेल
- कांग्रेस: डॉ. राजेंद्र सिंह
- वोटों का समीकरण : जातिगत आधार पर 27 फीसदी ओबीसी, एसटी 18, एससी 13, मुस्लिम 4, अन्य 5% हैं। इनमें ब्राह्मण 15%, क्षत्रिय 09% वोटर हैं।
- विस उपाध्यक्ष को गढ़ में चुनौती देती भाजपा, बसपा पर सबकी नजर

मैहर: 14 प्रत्याशी
- भाजपा: नारायण त्रिपाठी
- कांग्रेस: श्रीकांत चतुर्वेदी
- वोटों का समीकरण : जातिगत आधार पर 33 फीसदी ओबीसी, एसटी 15, एससी 20, मुस्लिम 06, अन्य 05% हैं। इनमें ब्राह्मण 14%, क्षत्रिय 4% वोटर हैं।
- भाजपा-कांग्रेस के कड़े मुकाबले में सपा-गोंगपा ने बढ़ाया रोमांच

रैगांव: 17 प्रत्याशी
- भाजपा: जुगलु किशोर बागरी
- कांग्रेस: कल्पना वर्मा
- वोटों का समीकरण : जातिगत आधार पर 27 फीसदी ओबीसी, एसटी 10, एससी 33, मुस्लिम 3, अन्य 4% हैं। इनमें ब्राह्मण 22%, क्षत्रिय 10% वोटर हैं।
- बसपा से कब्जा वापस लेने को बेताब भाजपा, कांग्रेस नए चेहरे के भरोसे

चित्रकूट: 20 प्रत्याशी
- भाजपा: सुरेंद्र सिंह गहरवार
- कांग्रेस: नीलांशु चतुर्वेदी
- वोटों का समीकरण : जातिगत आधार पर 2० फीसदी ओबीसी, एसटी 18, एससी 17, मुस्लिम 0.3, अन्य 3% मतदाता हैं। इनमें ब्राह्मण 26%, क्षत्रिय 5% और अन्य 3% वोटर हैं।
- भाजपा और कांग्रेस आमने-सामने, बसपा से मुकाबला त्रिकोणीय

रामपुर बाघेलान: 23 प्रत्याशी
- भाजपा: विक्रम सिंह
- कांग्रेस: रामशंकर पयासी
- वोटों का समीकरण : जातिगत आधार पर 28 फीसदी ओबीसी, एसटी 16, एससी 15, मुस्लिम 03, अन्य 05% हैं। इनमें ब्राह्मण 15%, क्षत्रिय 12% वोटर हैं।
- अनुभव और नए चेहरों के बीच फंसी मंत्री की सीट, बसपा भी मुकाबले में

एक नजर में पूरे जिले का अपडेट

- रामपुर बाघेलान मतदान केन्द्र-53कोटर हायर सेकंडरी की ईवीएम खराब। माॉकपोल नही हो पाया।

- रैगांव विधानसभा क्षेत्र के खामा खुर्जा गांव में सुबह 7:00 बजे से लगी मतदाताओं की कतार कुछ लोग काम में जाने से पहले मतदान के लिए लाइन में लगे तो कुछ को नहीं थी जानकारी कि मतदान 8:00 बजे से

- मैहर: दूबेही गांव में ईवीएम खराब होने से नहीं हो पाई वोटिंग शुरू, मतदाता परेशान

- सतना टिकुरिया टोला शासकीय माध्यमिक शाला में भाग संख्या 181 में EVM मशीन खराब प्रातः 8 बजे से शुरू होनी थी वोटिंग लोग हो रहे परेशान बूथ अधिकारी ने बताया कि 1 घंटे के बाद होगी वोटिंग ।
- रामपुर बघेलान के ग्राम बींदा के मतदान केंद्र क्रमांक 224, 223 में मशीन खराब। मतदान शुरू नहीं

- नागौद नगर के शासकीय कन्या प्राथमिक पाठशाला अस्पताल चौक मतदान क्रमांक 104 की ईवीएम मशीन बिगड़ी 50 वोट पड़ चुके हैं मतदाता परेशान
- रामपुर बाघेलान मतदान केन्द्र 53 कोटर हायर सेकंडरी की ईवीएम खराब। मॉक पोल में विलंब
ग्राम shivpuwa मे मतदान केंद्र 230 मे मशीन ख़राब होने से मतदान रुका

- मतदान ब्रेकिंग -निगम आयुक्त प्रवीण सिंह परिवार सहित मतदान करने पहुंचे साथ ही पिंक बूथ की व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया
- ग्राम shivpuwa मे मतदान केंद्र 230 मे मशीन ख़राब होने से मतदान रुका

- मैहर विधानसभा के ग्राम पंचायत मड़ई में ग्रामीणों ने स्कूल के उन्नयन को लेकर मतदान का किया सामूहिक बहिस्कार अभीतक नहीं पड़े एक भी वोट।

- सतना। भाग क्र.183 की भी मशीन हुई खराब ।

- नई मशीने जो आई उनमे दिक्कतें आईं। 20 के लगभग में मॉक पोल में दिक्कत आई। अभी भी कुछ जगह विलम्ब 63, 64, 203, 273, 144, 181, 183 और 163 में थी दिक्कत 184 Nagod chalu
- सोहावल शासकीय उमावि में साढ़े 7 बजे से लगी है लाइन । नही शुरू हो पाया है मतदान
अम्दरा (मैहर)मे मशीन खराब है

- नागौद विधानसाभा के पतौरा 184 की मशीन खराब है मतदाता परेशान, पिथौराबाद में भी मशीन खराब है
- मॉकपोल के बाद नही चालू हो पायी मशीन मतदाताओं की लगी क़तार
- आवासीय विद्यापीठ उतैली केंद्र क्रमांक 203 की मशीन चालू नही हो पाई है अभी तक ।
- भाग क्र.183 की भी मशीन हुई खराब ।
- टिकुरिया टोला 183 ,184 की मशीनों में खराबी
- बढ़इया टोला 230 की मशीन खराब होने से नही शुरू हुआ मतदान
- मतदान @ पोलिंग 238 पिपरी विधानसभा नागौद 55 पुरुष, 52 महिला

- एक घंटे बाद सुरु हुई रामनगर की पिंक बूथ पोलिंग 193 की evm मशीन

- सिंधी कैंप शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की पोलिंग में शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा मतदान मतदान केंद्र के बाहर लगे चुनावी स्टाल प्रदर्शित हैं प्रत्याशियों के बैनर

- रामनगर की पिंक बूथ 193 की वोटिंग मशीन हुई ख़राब मतदाता हो रहे परेशान
- ताला पोलिंग क्र 106 की मसीन विगड़ी।
- मैहर विधानसभा के ग्राम पंचायत मड़ई में ग्रामीणों ने स्कूल के उन्नयन को लेकर मतदान का किया सामूहिक बहिस्कार अभीतक नहीं पड़े एक भी वोट।

- चुनाव ब्हासिकार मुआवजा नही तो मतदान नही*

- मैहर विधानसभा के ग्राम पंचायत बेल्दरा गाव मे पोलिंग बूथ नम्बर 169,170 में ग्रामीणों ने मतदान का किया सामूहिक बहिस्कार अभी तक नहीं पड़े एक भी वोट।

- सतना 623 मतदान क्रमांक मुख्तियार गंज की evm हुई खराब
- नागौद विधानसभा के जाखी 154 की ईवीएम मशीन खराब मतदाता परेशान। 172 कर्रा की मशीन बिगड़ी
- सतना विधानसभा 133 व 134 की मशीन बिगड़ी ।
- 184 nagod vvpat bheja gya
- सतना। केंद्रीय विद्यालय 2 केंद्र 66 में मशीन खराब। सेक्टर को सूचना के बाद भी नही आई मशीन। भारी भीड़। हो हल्ला शुरू
- एक घंटे बाद सुरु हुई रामनगर की पिंक बूथ पोलिंग 193 की evm मशीन

- सतना में कई मतदान क्रेंद में evm के इस्तेमाल को लेकर संसय ,क्रम को लेकर संसय ,दो नम्बर की मसीन ऊपर एक नंबर की नीचे
-महिदल कला 114 कि व्ही व्ही पेड़ खराब होने से मतदान रुका
- महिदल कला 114 में 30 वोट पडने के बाद आई खराबी
- नागौद विधानसभा के बिहटा में भी 2 मशीन खराब होने की खबर
- 1 घण्टा 22 मिनिट गुजरे सतना के 203 की मशीन नही सुधरी।
- कैमा बरदाडीह माद मटेहन सहित दर्जनों जगह मशीनें खराब होने की वजह से रुका मतदान*
- आई टी आई के 63/240 पोलिंग बूथ नवंर की ईवीएम मशीन बिगडी़*
- नजीराबाद से भी आ रही है शिकायत
- बड़े पैमाने में है मशीनों में गड़बड़ी,सुधार को लेकर सवाल।

- प्राथमिक पाठशाला कमरा नंबर 3 बढ़ैया टोला सतना में ईवीएम मशीन खराब मतदान नहीं हुआ प्रारंभ
- Birsingh pur ke मतदान क्रमांक 180 बांधी में मशीन बिगड़ने से मतदान रूका
- चित्रकूट- वोटिंग को लेकर महिलाओं में भारी उत्साह पोलिंग नंबर 75 पर उमरी महिलाओं की भारी भीड़ बेहद ही धीमी गति से हो रहा मतदान

- मैहर नारायण त्रिपाठी ने किया मतदान
- उचेहरा की 259 में evm में खराबी आई, सुधार के बाद मतदान शुरू
- मतदान केंद्र क्रमांक 254 दिगंबर पाठशाला में 7:40 से 9:30 तक ईवीएम बंद रही पुनः

- मतदान आरंभ, 10 बजे तक, नागौद 257 में, 162 कुल मत, महिला 86,पुरुष 76
- नई बस्ती पोलिंग क्रमांक 273की दूसरी भी खराबमतदाता में नाराजगी, दुसरी मशीन
- उचेहरा की 259 में नहीं मिला व्हील चेयर, गोद मे लेकर गए परिजन
- मझगवां मतदान क्रमांक पंचानवे में बीबी पैड खराब होने के कारण मतदान आधा घंटा प्रभावित 10:00 बजे तक मात्र 8 फ़ीसदी मतदान
- मझगवां के तीनों केंद्रों में मतदान की गति धीमी केंद्र के बाहर लगी मतदाताओं की कतार
- सतना। दस बजे तक 12.53 फीसदी मतदान
- चित्रकूट से कांग्रेस प्रत्याशी नीलांशु चतुर्वेदी ने डाला बोट।

- सतना जिले में ताजा हाल: 12:5 प्रतिशत मतदान
सतना विधानसभा क्रामक 63 में अब तक सिर्फ 7 प्रतिशत हुआ मतदान , आधा सैकड़ा evm खराब ,दूसरे विधानसभा क्षेत्र से मंगाई जा रही evm

-सतना पुलिंग क्रमांक 223सुबह 9:00 बजे से मशीन खराबआधा सैकड़ा से अधिक महिलाएं बिना मतदान किए घर लौटी
- मतदाता नाराज, सड़क पकर लाइन, मतदान में देरी

- मैहर 113 शासकीय प्राथमिक शाला पूर्वी दरवाजा, 1082, महिला 506, पुरुष 576, 10 बजे 91 पु, 89
- नागौद विधानसभा क्षेत्र के रहिकवारा के पास मतदान केन्द्र क्रमांक-74 गांव हनुमानपुर में ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिस्कार, रोड नहीं तो वोट नहीं की मांग। शासन की जमीन पर बने घरों को नहीं मिला गांव दर्जा। गांव राधेपुर के नाम से बना जबकि होना चाहिए हनुमारपुर। सेक्टर मजिस्ट्रेट नितिन जी ने कहा कि वोट करो अथवा न करो हमको काई फर्क नहीं पड़ता।


- रामपुर बाघेलान विधानसभा क्षेत्र के रजरवार पोलिंग क्रमांक-42 में ईवीएम खराबी के चलते मतदाता लौट रहे अपने-अपने घर। पीठासीन अधिकारी कह रहे आ रही है नई ईवीएम। जिला प्रशासन के प्रति मतदाताओं में जबरदस्त आक्रोश।