
MP election news: 20 lakhs seized from Scorpio in satna district
सतना। जिले की विभिन्न विधानसभाओं में तैनात एफएसटी (उडऩदस्ता दल) और एसएसटी (स्थैतिक दल) के कामकाज में सक्रियता नजर आने लगी है। सोमवार को सतना विस की एफएसटी टीम ने बगहा के पास एक स्कार्पियों से ले जाए जा रहे 20 लाख रुपए कैश पकड़ लिया। नकदी ले जाने वाले लोगों द्वारा यह राशि बैंक की बताई गई। लेकिन मौके पर संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए जा सके। हालांकि बाद में दस्तावेज प्रस्तुत करने पर उन्हें जाने दिया गया।
मामला आयकर विभाग को जांच के लिये दे दिया गया। दूसरी ओर नागौद की एसएसटी टीम ने एक पिकअप में ले जाए जा रहे एक लाख रुपए पकड़े हैं। इसके संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए जाने पर नगद राशि सहित वाहन सिंहपुर थाने में खड़ा करवा लिया गया है।
ये है मामला
जानकारी के अनुसार एक पिकअप क्रमांक यूपी 90 टी 7411 जो कांलिजर से नागौद की ओर आ रही थी उसे सिंहपुर स्थित कोठी मोड़ एसएसटी नाके में रोका गया। इस दौरान जांच में इस वाहन में एक लाख रुपये नगद बरामद हुए। पूछताछ में चालक मिराजुददीन पिता नियाजुददीन निवासी मसौनी थाना कालिंजर रुपयों के संबंध में कोई जानकारी नहीं दे सका और न ही इस संबंध में कोई दस्तावेज प्रस्तुत कर सका। मामले की सूचना आरओ नितिन टाले को देने के बाद टीम ने आवश्यक कार्यवाही करते हुए नगद राशि सहित वाहन सिंहपुर थाने में खड़ा करवा दिया है।
कर्मचारियों द्वारा काम में खाना पूर्ति की स्थिति
उधर एक मामला यह भी सामने आया है कि एफएसटी टीम में कई स्थानों पर आठ-आठ घंटे की ड्यूटी तय न की जाकर एफएसटी की 24 घंटे की ड्यूटी तय की गई है वहीं एसएसटी की 12 घंटे की। इससे कर्मचारियों द्वारा काम में खाना पूर्ति की स्थिति बन रही है। जबकि आयोग के स्पष्ट निर्देश है कि एफएसटी और एसएसटी टीम के कर्मचारियों की ड्यूटी किसी भी स्थिति में 8 घंटे से ज्यादा नहीं ली जाए।
नाकों में अंधेरा, कांस्टेबल गायब
नाकों में कुछ जगह अभी भी व्यवस्थाएं दुरुस्त नहीं हो पा रही हैं। सोहावल मोड़ चेक पोस्ट में लगातार दो दिन से लाइट बंद होने से अंधेरे की स्थिति है। एसएसटी टीम द्वारा यह भी बताया गया है कि यहां तैनात कांस्टेबल 556 लगातार अनुपस्थित हैं। रामपुर बाघेलान हनुमानगंज प्वाइंट की भी यही स्थिति बताई जा रही है।
Published on:
06 Nov 2018 12:48 pm
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
