
MP Election results 2018: dak mat patra se hogi mat garna ki shuruaat
सतना। मतगणना की शुरुआत डाकमत पत्रों से होगी। लेकिन इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन में डाले गए मतों की गणना शुरू करने के लिए डाकमत पत्रों की गणना खत्म होने का इंतजार नहीं किया जाएगा। आयोग के मुताबिक इवीएम के मतों की गणना का काम डाकमत पत्रों की गणना शुरू होने के आधा घंटे बाद प्रारंभ किया जा सकेगा।
हालांकि आयोग ने यह भी कहा कि इवीएम के आखिरी दौर के पहले वाले दौर (पेनल्टीमेट राउंड) के मतों की गणना का काम डाकमत पत्रों की गणना का काम खत्म होने के बाद ही शुरू किया जाना चाहिए। आयोग ने डाक मतपत्रों की गणना के लिए रिटर्निंग अधिकारी को एक सहायक रिटर्निंग अधिकारी तथा दो गणना पर्यवेक्षक और दो गणना सहायकों को नियुक्त करने की मंजूरी दी है।
इस तरह होगी गणना
मतगणना के पूर्व गणना पर्यवेक्षक इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के केयरिंग केस के नंबर तथा मशीन पर अंकित नंबर का मिलान करेंगे और मशीन अभ्यर्थी के एजेन्ट को भी दिखाएंगे। साथ ही इवीएम में लगी सील भी अभ्यर्थियों के एजेन्ट्स को दिखाई जाएगी। इसके बाद कंट्रोल यूनिट का टोटल बटन दबाकर डाले गए कुल मतों की संख्या ज्ञात की जाएगी।
राउंडवार परिणामों की घोषणा
इसका मिलान पीठासीन अधिकारी द्वारा मतलेखा में दर्ज मतों की संख्या से किया जाएगा। मिलान नहीं होने पर जानकारी रिटर्निंग अधिकारी को दी जायेगी। इस स्थिति में रिटर्निंग अधिकारी के आदेश के बाद ही आगे की मतगणना होगी। संबंधित विधानसभा क्षेत्र के चुनाव प्रेक्षक के काउंटर सिग्नेचर के बाद ही रिटर्निंग अधिकारी राउंडवार परिणामों की घोषणा करेंगे।
प्रेक्षक हर दौर में करेंगे रेंडम जांच
निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुसार मतगणना राउंडवार होगी। आयोग द्वारा तैनात प्रेक्षक प्रत्येक दौर में मतगणना की रेंडम जांच करेंगे। इसके अलावा आयोग के रिकार्ड के लिए मतगणना कक्षों की वीडियो रिकॉर्डिंग भी कराई जाएगी।
Published on:
03 Dec 2018 03:20 pm
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
