20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी के इंजीनियरों का अजब-गजब कारनामा, स्मार्ट सिटी में सड़क के बीचों बीच छोड़ दिया ट्रांसफॉर्मर

MP News: मध्यप्रदेश के सतना से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां शहर के मुख्य मार्ग में बड़ी लापरवाही सामने आई है।

less than 1 minute read
Google source verification

सतना

image

Himanshu Singh

Jun 20, 2025

smart city satna

फोटो- पत्रिका

MP News: मध्यप्रदेश में खूब चर्चाएं बटोरने वाले 90 डिग्री ओवर ब्रिज के बाद अब स्मार्ट सिटी सतना से हैरान करने वाला मामला सामने है। जिसे देख लोग हैरान और परेशान हैं। शहर के गौशाला चौक से चांदनी टॉकीज जाने वाले मुख्य मार्ग पर सीसी सड़क का निर्माण किया गया है। जिसके बीच एक ट्रांसफॉर्मर खड़ा छोड़ दिया गया है। जो कि अब किसी अनहोनी को न्योता दे रहा है। इस मार्ग पर चौबीसों घंटे लोगों का आना-जाना लगा रहता है।

दरअसल, स्मार्ट सिटी के तहत चल रहे कई करोड़ों के प्रोजेक्ट्स में पहले भी निर्माण की गुणवत्ता पर कई सवालिया निशान उठ चुके हैं। इस बार फिर से सड़क निर्माण में हुई लापरवाही ने निगम प्रशासन, महापौर और आयुक्त को सवालों के कठघरे में खड़ा कर दिया है।

कुछ स्थानीय लोगों का कहना है कि वार्ड क्रमांक 40 में सड़क निर्माण के पहले ट्रांसफॉर्मर हटाया जाना चाहिए था, लेकिन प्रशासन और ठेकेदार ने इसे नजरअंदाज कर दिया। सड़क किनारे मौजूद ट्रांसफॉर्मर सड़क के बीचोंबीच खड़ा है। जिससे बड़े वाहनों के निकलने से लोगों की आवाजाही प्रभावित होगी।