8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

दिल्ली में प्रधान आरक्षक ने तोड़ा दम, आरोपी ने थाने में घुसकर चलाई थी गोली

MP News: मध्यप्रदेश के सतना जिले के जैतवारा थाना में पदस्थ प्रधान आरक्षक ने दिल्ली में अंतिम सांस ली। बीते दिनों उनके ऊपर एक आरोपी ने थाने के अंदर घुसकर गोली चलाई थी।

2 min read
Google source verification

सतना

image

Himanshu Singh

May 09, 2025

satna news

MP News: मध्यप्रदेश के सतना जिले से बड़ी खबर सामने आई है। जहां बीते दिनों जैतवारा थाने में बदमाश की गोली से घायल प्रधान आरक्षक प्रिंस कुमार गर्ग की शुक्रवार को दिल्ली में उपचार के दौरान मौत हो गई। हालत गंभीर होने पर प्रधान आरक्षक को बुधवार रात आनन-फ़ानन में रीवा से दिल्ली एयरलिफ्ट कर मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां पर उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था।

हालत सुधरने की जगह और बिगड़ती गई


घायल प्रधान आरक्षक गर्ग का इलाज रीवा के निजी अस्पताल में चल रहा था। बुधवार को अचानक उनकी तबियत बिगड़ने पर डॉक्टरों ने बाहर रेफर करने की सलाह दी। उनकी हालत को देखते हुए पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने दिल्ली एयरलिफ्ट करने का फैसला किया है। बुधवार रात 10:00 बजे दिल्ली से एयर एम्बुलेंस रीवा बुलाई गई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प्रधान आरक्षक प्रिंस के सीने में दाईं तरफ कालर बोन के नीचे गोली लगी थी। रीवा में 9 दिन तक उपचार चला।

इस पूरे मामले पर जैतवारा थाना प्रभारी अभिषेक पांडे ने बताया कि 11 दिन से जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहे प्रधान आरक्षक ने शुक्रवार सुबह 8:00 बजे अंतिम सांस ली। प्रधान आरक्षक के शव का दिल्ली में पोस्टमॉर्टम कराकर सतना लाया जाएगा।

28 अप्रेल की रात हुआ था हमला


प्रधान आरक्षक प्रिंस कुमार गर्ग पर बदमाश अच्छू शर्मा ने 28 अप्रेल को रात 12 बजे गोली चलाई थी, तब गर्ग बैरक में आराम कर रहे थे। हमले के चार दिन बाद 2 मई को पुलिस टीम ने शार्ट एनकाउंटर में बदमाश अच्छू को कोटर अकोना मार्ग से गिरफ़्तार कर लिया था। बदमाश अच्छू के पैर में पुलिस की गोली लगने के बाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। मंगलवार को अस्पताल से छुट्टी होने के बाद बदमाश को सेंट्रल जेल भेज दिया गया। प्रधान आरक्षक की मौत के बाद बदमाश अच्छू शर्मा पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर किया जाएगा।