
mp news: मध्यप्रदेश में नए बनाए गए जिले मैहर में रिश्वतखोरी पर बड़ा एक्शन हुआ है। यहां लोकायुक्त की टीम ने बिजली कंपनी के जूनियर इंजीनियर (जेई) को 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों पकड़ा है। रिश्वतखोर जूनियर इंजीनियर ने एक फ्लोर मिल मालिक को बिजली चोरी का प्रकरण बनाने की धमकी देकर 67 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी। फ्लोर मिल मालिक की शिकायत पर रीवा लोकायुक्त ने रिश्वतखोर जूनियर इंजीनियर को पकड़ा है।
मैहर के ताला में पदस्थ मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के जूनियर इंजीनियर राकेश पटेल को रीवा लोकायुक्त की टीम ने 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए मंगलवार को रंगेहाथों पकड़ा है। रिश्वतखोर जूनियर इंजीनियर राकेश पटेल ने फ्लोर मिल संचालक सुशील कुमार कुशवाहा को बिजली चोरी के केस में फंसाने की धमकी दी थी और 67 हजार रूपए रिश्वत की मांग की थी। जिसकी शिकायत फरियादी सुशील कुमार ने रीवा लोकायुक्त कार्यालय में की थी।
रीवा लोकायुक्त की टीम ने शिकायत की जांच की और शिकायत सही पाए जाने पर जाल बिछाकर फरियारी सुशील कुमार को रिश्वत के 30 हजार रुपए देने के लिए भेजा। रिश्वतखोर जूनियर इंजीनियर राकेश पटेल ने रिश्वत के पैसे देने के लिए सुशील को अपने दफ्तर बुलाया जहां पहले से सादी वर्दी में मौजूद लोकायुक्त की टीम ने रिश्वत के रूपए लेते ही उसे धरदबोचा।
Updated on:
17 Dec 2024 05:48 pm
Published on:
17 Dec 2024 05:47 pm
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
