20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी के विधायक गुमशुदा, शहर में लगे पोस्टर, जानें वजह

MP News: मध्यप्रदेश के सतना से कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा के गुमशुदा होने के पोस्टर शहर में लगाए गए हैं।

2 min read
Google source verification

सतना

image

Himanshu Singh

Feb 18, 2025

mp news

MP News: मध्यप्रदेश के सतना जिले को चैलेंज मोड के तहत केंद्र सरकार से मिले हुए मेडिकल कॉलेज के हॉस्पिटल से कैंसर यूनिट हटाने का मामला तूल पकड़ चुका है। सोमवार को राजधानी भोपाल में इस मामले को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने मुख्य सचिव के सामने रखा।


हालांकि, सीएस ने अभी फैसला नहीं दिया है। उधर, इस मामले में जनमानस में आक्रोश की स्थितियां नजर आने लगी हैं। सोशल मीडिया में विरोध जताया जा रहा है। इसी मामले में भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारियों ने भाजपा कार्यालय में उपाध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा है। उधर, देर रात कैंसर यूनिट छीने जाने को लेकर स्थानीय सतना विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा की चुप्पी को लेकर शहर के विभिन्न स्थानों पर विधायक गुमशुदा के पोस्टर लगा दिए गए हैं।


सूत्रों का कहना है कि इस मामले में डीपीआर बनाने वालों की गलती भी मानी जा रही है। साथ ही आयुक्त स्वास्थ्य ने भी इस इस मसले की गंभीरता को नहीं समझा। इस वजह से मेडिकल कॉलेज हास्पिटल के कैंसर यूनिट जैसी बड़ी सौगात की कटौती कर दी गई है। हालांकि इस मामले में अब उच्चाधिकारियों ने चुप्पी साध ली है।

अस्पताल सहित अन्य स्थलों पर लगे पोस्टर


इधर कैंसर यूनिट हटाने को लेकर स्थानीय सतना विधायक की चुप्पी पर सतना शहर के विभिन्न स्थानों पर विधायक लापता के पोस्टर चस्पा किए गए हैं। ये पोस्टर सर्किट हाउस, जिला अस्पताल परिसर, जिला अस्पताल के सामने दुकानों पर और अन्य स्थलों पर चस्पा किए गए हैं। इन पोस्टरों में लिखा गया है कि तलाश गुमशुदा तलाश, विधायक सतना की तलाश, सतना से छिन रहा कैंसर यूनिट, विधायक जी गुम। सतना का शुभचिंतक।

भाजपा ने किया विरोध


कैंसर यूनिट छीने जाने के विरोध में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा विरोध किया गया। जिसमें उपाध्यक्ष विजय तिवारी ने मुख्यमंत्री ने नाम का ज्ञापन सौंपा। इसमें मांग की गई है कि मेडिकल कॉलेज सतना से हटाई गई कैंसर यूनिट को पुन: स्वीकृत की जाएगी। वहीं महामंत्री भाजपा ऋषभ सिंह ने पत्रिका को बताया है कि वे इस संबंध में अपने वरिष्ठों को कैंसर यूनिट की पुन: अनुमति दिए जाने संबंधी पत्राचार करने जा रहे हैं।