14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

mp patwari gk question in hindi pdf download: पटवारी परीक्षा के GK एक नजर में जानिए, यहां करें क्लिक

मध्यप्रदेश में आयोजित होने जा रही पटवारी परीक्षा के लिए जीके सहित पंचायती राज व्यवस्था की जानकारी होना जरूरी है।

2 min read
Google source verification
mp patwari gk question in hindi pdf download

mp patwari gk question in hindi pdf download

सतना। मध्यप्रदेश में आयोजित होने जा रही पटवारी परीक्षा के लिए जीके सहित पंचायती राज व्यवस्था की जानकारी होना जरूरी है। 9 दिसंबर से 31 दिसंबर के बीच आयोजित होने वाली पटवारी परीक्षा में पंचायती राज का एक स्पेशल टॉपिक जोड़ा गया है। जिसमें 15 से 20 प्रश्न आने की संभावना जताई जा रही है। इसलिए इंटरनेट सहित कोचिंग सेंटर संचालकों के पास पूरा डाटा मौजूद है।

जिनके माध्यम से आपको पता चल जाएगा कि किस तरह के सवाल-जवाब आगामी परीक्षा में आने वाले है। सतना की एक इंजीनियर दंपति घर बैठे नि:शुल्क कोचिंग भी दे रही है। आप अपने सवालों के जवाब फोन पर भी जान सकते है। ये दंपति आईआईटी रुड़की से ग्रेजुएट शुभम अग्रवाल व एक्स सैमसंग रिसर्चर शेरिल बंसल है।

पटवारी परीक्षा की फ्री कोचिंग
सतना शहर सहित प्रदेशभर के छात्रों को पटवारी परीक्षा में उत्तीर्ण करने के लिए शहर के ही एक संस्थान ब्राउनबोर्ड ने सराहनीय कदम उठाया है। पटवारी परीक्षा का एक महत्वपूर्ण विषय 'पंचायती राजÓ जिससे परीक्षा में 20 से 30 नंबर के प्रश्न आएंगे। इस विषय की वे नि:शुल्क जानकारी देेंगे। इसके लिए वो पांच नवंबर को एकेएस यूनिवर्सिटी में छात्रों को यह विषय पढ़ाएंगे।

मोबाइल में भी मिलेगा सवालों का जबाव
उनका कहना है कि उन्होंने पटवारी का कोई नया बैच शुरू नहीं किया है और न ही इस साल करेंगे। शहर का कोई भी छात्र इस फ्री क्लासेज में पढ़ सकता है। भले ही वो कहीं भी पढ़ रहा हो। वह छात्रों को इस विषय की मुफ्त में अध्ययन सामग्री भी उपलब्ध कराएंगे। ब्राउनबोर्ड संस्थान को आईआईटी रुड़की ग्रेजुएट शुभम अग्रवाल व एक्स सैमसंग रिसर्चर शेरिल बंसल ने शुरू किया है। इसके लिए वो मोबाइल नंबर 9131625051 पर संपर्क कर सकते हैं।

पंचायती राज व्यवस्था के महत्वपूर्ण तथ्य
- 26 जनवरी 2001 से ग्राम स्वराज योजना लागू की गई।
- चुनाव संबंधी कार्यों के लिए 19 जनवरी 1994 को मध्य प्रदेश निर्वाचन आयोग का गठन किया गया। जो इन तीनों स्तरों के चुनाव का कार्य करवाता है।
- मध्य प्रदेश निर्वाचन आयोग के प्रथम अध्यक्ष एमबी लौहानी थे।
- मध्य प्रदेश निर्वाचन आयोग के वर्तमान अध्यक्ष आर. परशुराम हैं।
- मध्य प्रदेश निर्वाचन आयोग के वर्तमान सचिव सुनीता त्रिपाठी हैं।
- पंचायतों को राज्य शासन से वित्त उपलब्ध करानें के लिए मध्यप्रदेश वित्त आयोग का गठन प्रत्येक 5 वर्ष के अंतराल पर किया जाता है।
- मध्यप्रदेश सरकार के वित्त विभाग ने पांचवें राज्य वित्त आयोग का गठन 2017 में किया है।
- आयोग के अध्यक्ष के तौर पर वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी को अध्यक्ष और मिलिंद वाईकर को सदस्य सचिव की भूमिका दी गई है।
- मध्य प्रदेश पंचायती राज अधिनियम के अंतर्गत मध्य प्रदेश में प्रथम चुनाव मार्च-अप्रैल 1994 में हुए थे।
- तीनों स्तरों पर एससी, एसटी, ओबीसी और महिलाओं के लिए आरक्षण की भी व्यवस्था की गई है।
- 73वां संविधान संशोधन लागू करने वाला मप्र प्रथम राज्य था।
- 1907 में सर्वप्रथम दतिया में नगरपालिका का गठन किया गया था।
- 1929 में इंदौर, ग्वालियर एवं नरसिंहगढ़ में पंचायतें स्थापित की गई।
- 25 जनवरी को प्रतिदिन मतदाता दिवस मनाया जाता है।
- पंचायती राज में 29 विषय सम्मलित हैं।