
MP Patwari Recruitment 2017 Notification latest news
सतना। विधानसभा चुनाव से पहले पटवारी भर्ती परीक्षा होने की संभावना है। इससे विंध्य के पांच जिले सतना, रीवा, सीधी, सिंगरौली और पन्ना को 985 पटवारी मिलेंगे। सबसे ज्यादा पटवारी सतना जिले को 304 और सबसे कम रीवा को 150 मिलेंगे। इससे राजस्व प्रकरणों के निराकरण में तेजी आएगी। सरकार ने नई भर्ती के लिए योग्यता में संसोधन किया है। अब जिलेवार भर्ती होगी। 12वीं की जगह स्नातक न्यूनतम योग्यता होगी।
हालांकि एक रियायत भी मिल रही है। इसके तहत अभ्यर्थी को सीपीसीटी (कम्प्यूटर प्रोफिशिएंसी सर्टिफिकेशन टेस्ट) पास होने की अनिवार्यता नहीं रहेगी। चयनित उम्मीदवार को दो साल के अंदर कम्प्यूटर दक्षता हासिल करनी होगी।
बोर्ड ने परीक्षा कराने की सहमति दे दी
जानकारी के अनुसार, राजस्व प्रशासन को दुरुस्त करने के लिए पटवारियों के सभी खाली पदों पर भर्ती करने का फैसला सरकार ने किया है। भर्ती के लिए प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है। प्रस्ताव प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (पीईबी) को भेजा जा चुका है। बोर्ड ने परीक्षा कराने की सहमति दे दी है। साथ ही कार्यक्रम भी जारी हो चुका है।
पहले की तुलना में अब काम की प्रकृति बदल गई
राजस्व विभाग ने नियमों का मसौदा बोर्ड को भेज दिया है। इसमें शैक्षणिक योग्यता के दायरे को बढ़ाते हुए स्नातक किया गया है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि पहले की तुलना में अब काम की प्रकृति बदल गई है। तकनीक का इस्तेमाल बढ़ा है। गिरदावरी से लेकर जमीन के सीमांकन तक का काम मशीनों से हो रहा है।
प्रदेश में शिक्षा का स्तर भी बढ़ा
रिपोर्टिंग सिस्टम पूरी तरह हाईटेक हो चुका है। प्रदेश में शिक्षा का स्तर भी बढ़ा है, इसलिए 12वीं की जगह अब भर्ती के लिए स्नातक उत्तीर्ण युवा ही पात्र होंगे। सीपीसीटी की अनिवार्यता में भी छूट दी जाएगी, ताकि ज्यादा से ज्यादा युवा भर्ती परीक्षा में हिस्सेदारी कर सकें।
गृह तहसील में नहीं होगी पदस्थापना
चयनित उम्मीदवार को गृह तहसील में नियुक्ति नहीं मिलेगी। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि वैसे तो ये सेवा नियम का मामला है पर किसी को इसको लेकर असमंजस न रहे, इसलिए भर्ती संबंधी आवेदन में इसे स्पष्ट कर दिया गया है।
आज से भरे जाएंगे फार्म
पटवारी परीक्षा के लिए आवेदन फार्म ऑनलाइन भरे जायेंगे। इसकी प्रक्रिया 28 अक्टूबर से शुरू होगी। यह प्रक्रिया 11 तक चलेगी। संशोधन 16 नवंबर तक किया जा सकेगा।
विंध्य में भर्ती स्थिति
- सतना 304
- रीवा 150
- पन्ना 152
- सीधी 127
- सिंगरौली 252
- कुल 985
सतना में यूं होगा पद क्रम
- अनारक्षित 173
- अजा 56
- अजजा 42
- अपिव 33
Published on:
28 Oct 2017 11:26 am
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
