21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी में गल्ला व्यापारियों को मंडी शुल्क में 0.5 प्रतिशत की छूट

20 दिन की हड़ताल के बाद सरकार ने की टैक्स में कटौती

less than 1 minute read
Google source verification
MP's Galla traders get 0.5 percent discount in market fees

20 दिन की हड़ताल के बाद सरकार ने की टैक्स में कटौती

सतना। सितंबर में गल्ला व्यापारियों द्वारा अपनी मांगों को लेकर 20 दिन की गई काम बंद हड़ताल पर प्रदेश सरकार ने उनकी एक मांग को मानते हुए मंडी शुल्क घटा दिया है। अब मध्यप्रदेश की मंडियों में अनाज खरीदने वाले व्यापारियों को प्रति क्विंटल 1.70 प्रतिशत की बजाया 1.20 प्रतिशत मंडी शुल्क देना होगा। मंडी बोर्ड ने मंडी शुल्क में 0.50 प्रतिशत की कटौती कर दी है। मंडी शुल्क की परिवर्तित दर 9 अक्टूबर से सतना मंडी सहित प्रदेश की सभी कृषि उपज मंडियां में लागू हो जाएगी।

इतने की होगी बचत
मंडी शुल्क में आधा प्रतिशत की कटौती से व्यापारियों को अब देय मंडी शुल्क में यदि किसी अनाज का भाव 2 हजार रूपए प्रति क्विंटल है तो उसमें 10 रूपए की बचत होगी। अभी दो हजार रूपए का अनाज खरीदने पर व्यापारियां को 1.70 प्रतिशत की दर से मंडी शुल्क के रूप में 34 रूपए देने पड़ते थे लेकिन अब इसकी जगह 24 रूपए टैक्स देना होगा। सरकार द्वारा टैक्स में छूट दिए जाने से व्यापारियों में खुशी का माहौल है।