21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्कूली शिक्षा में सतना बी ग्रेड, 73.8 अंक के साथ प्रदेश में 23वी रैंक

स्कूल शिक्षा विभाग ने पहली बार कराई सरकारी स्कूलों की ग्रेडिंग

2 min read
Google source verification
स्कूली बच्चों से तुड़वाई जा रही थी दीवार, स्लैब गिरने से छात्र घायल

स्कूली बच्चों से तुड़वाई जा रही थी दीवार, स्लैब गिरने से छात्र घायल

सतना। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा पहली बार पहली बार प्रदेश के सरकारी स्कूलों की जिलेवार रैकिंग जारी की गई। जिसमें सतना जिले की शिक्षा व्यवस्था व विभागीय कामकाज की पोल खुल गई है। स्कूलों की रिपोर्ट कार्ड में सतना टॉप 10 में जगह बनाना तो दूर ए ग्रेड भी नहीं पा सका। जारी रैकिंग में सतना को 73.8 अंक के साथ प्रदेश में 23वी रैंक व बी ग्रेड मिला है। जबकी पन्ना और सिंगरौली जैसे छोटे जिले शिक्षा में सतना से बेहतर प्रदर्शन करते हुए न सिर्फ ए ग्रेड प्राप्त की बल्कि टाॅप 10 जिले में जगह बनाई । दमोह 83.2 अंक लेकर प्रदेश में टॉप पर रहा।52 जिलों की रैंकिंग बनाई गई

जिला स्तरीय ग्रेडिंग निर्धारित करने में प्रमुख रूप से वार्षिक परीक्षा परिणाम, सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों का निराकरण, व्यावसायिक शिक्षा हेतु नामांकन, निष्ठा प्रशिक्षण इंस्पायर अवॉर्ड, विद्यालयों में टैबलेट की उपलब्धता, ब्रिजकोर्स, नामांकन एवं ठहराव इत्यादि मानकों में जिलों के प्रदर्शन की समीक्षा की गई। इसके बाद 52 जिलों की रैकिंग बनाई गई।

कोई भी जिला ए प्लास नहीं पा सका

मध्यप्रदेश के सरकारी स्कूलों को 5 श्रेणी में ग्रेडिंग दी गई है। जिसमें प्रदेश का कोई भी स्कूल 90 के अंक को नहीं छू सका। सबसे अधिक 83.2 अंक दमोह को मिले ओर वह प्रदेश में ए ग्रेड के साथ पहले नंबर पर रहा। जारी रैकिंग मे प्रदेश का कोई भी स्कूल उत्कृष्ट की श्रेणी हासिल नहीं कर सका। डी रैंकिंग किसी को नहीं दी गई है।

परीक्षा परिणाम ने बिगाडी रैंकिंग

व्यावसायिक शिक्षा पंजीयन, इंसपायर आवर्ड में सतना का शानदार प्रदर्शन रहा और जारी रैंकिंग में दानों श्रेणियों में जिले को 10 में से 10 अंक प्राप्त हुए। इसके बावजूद सतना ए ग्रेड के जिले में शामिल नहीं हो सका।जिले की रैंकिंग खराब करने में 10वीं और 12वीं के वार्षिक परीक्षा परिणाम और ब्रिज कोर्स कराने में घटिया प्रदर्शन प्रमुख कारण रहा। परीक्षा परिणाम में सतना को 20 में से मात्र 8.9 तथा ब्रिज कोर्स कराने में 10 में मात्र 1.7 अंक मिले। यदि इन दोनों श्रेणियाें में सतना को पचास फीसरी अंक भी मिल जाते तो सतना टॉप 10 में जगह बना सकता था।

ऐसे तैयार हुई रैंकिंग

श्रेणी पूर्णांक मिले अंकवार्षिक रिजल्ट 10वीं,12वीं 20 8.9

सीएम हेल्पलाइन 10 7.8व्यावसायिक शिक्षा पंजीयन10 10

निष्ठा प्रशिक्षण 10 6.9इंसपायर अवार्ड 10 10

टैबलेट की उपलब्धता 10 8.8ब्रिज कोर्स 10 1.7

नामांकन और ठहराव 20 19.7योग 100 73.8

ए ग्रेड वाले टॉप 5 जिले

जिला मिले अंक रैंक ग्रेड

दमोह 83.2 1 ए

सिंगरौली 81.6 2 ए

नरसिंहपुर 81.5 3 ए

सागर 81.2 4 ए

छिंदवाड़ा 81.1 5 ए

सतना 73.8 23 बी