15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP सुपर 100 में सतना जिले से 19 छात्रों का हुआ चयन, बड़े शहरों में मिलेगी नि:शुल्क कोचिंग

परिणाम घोषित: भोपाल व इंदौर के स्कूलों में करेंगे पढ़ाई

2 min read
Google source verification
MP super 100 selection list: Super 100 results declared

MP super 100 selection list: Super 100 results declared

सतना। सुपर 100 योजना के तहत 1 जुलाई को जिले के दो केंद्रों में परीक्षा आयोजित की गई थी। इसका परीक्षा परिणाम मंगलवार को घोषित कर दिया गया। जिले से 19 छात्र-छात्राओं का चयन किया गया है। चयनितों में गणित संकाय में 6, विज्ञान में 8 व वाणिज्य में 5 छात्र-छात्राएं शामिल हैं।

शासनस्तर से शुरू योजना के तहत हाइस्कूल उत्तीर्ण इन सभी छात्र-छात्राओं को भोपाल के शासकीय उत्कृष्ट सुभाष उच्चतर माध्यमिक विद्यालय व इंदौर के शासकीय मल्हार आश्रम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में हायर सेकंडरी की पढ़ाई करने का मौका मिलेगा। पढ़ाई के दौरान छात्रों को कोचिंग सहित सारी सुविधाएं नि:शुल्क उपलब्ध कराई जाएंगी। दोनों ही विद्यालय आवासीय हैं।

30 तक पहुंचना पड़ेगा
योजना के तहत हायर सेकंडरी की पढ़ाई के साथ गणित के छात्र-छात्राओं को इंजीनियरिंग की, जीव विज्ञान के छात्र-छात्राओं को मेडिकल की व वाणिज्य के छात्र-छात्राओं को चार्टर्ड एकाउंटेंट की परीक्षा के लिए कोचिंग दी जाएगी। गौरतलब है कि भोपाल व इंदौर के स्कूलों में प्रवेश के लिए पहली बार प्रवेश परीक्षा कराई गई है। जिसमें जिले के 19 छात्र-छात्राओं को मौका मिला है।

हर संकाय से दो-दो छह छात्र-छात्राओं का चयन

जबकि गत वर्षों में माध्यमिक शिक्षा मंडल की हाइस्कूल की बोर्ड परीक्षा के आधार पर मेरिट के जरिए हर संकाय से दो-दो यानी कुल छह छात्र-छात्राओं का चयन होता रहा है। जारी निर्देशों के अनुरूप छात्र-छात्राओं को भोपाल व इंदौर स्थित आवंटित विद्यालय में 30 जुलाई से पहले प्रस्तुत होना है।

विषय गणित
विद्यार्थी विद्यालय प्राप्तांक
- अर्जुन कुमार पालदेव 117.3
- राजीव कुशवाहा कठहा 117.2
- ऋषभ सोनी व्यकंट वन 114.3
- रत्नाकर गौतम व्यंकट वन 113.5
- राहुल कुशवाहा बा उचेहरा 112.1
- आलोक तिवारी कलवलिया 111.6

वाणिज्य
विद्यार्थी विद्यालय प्राप्तांक
- शिवांकित तिवारी व्यंकट वन 111.1
- अभिमन्यु गुप्ता मॉडल मैहर 107.2
- अभिषेक वर्मा मॉडल मझगवां 107.1
- विशाल कुशवाहा मॉडल मैहर 105.7
- मोतीलाल चौधरी बेला 100.5

जीव विज्ञान
विद्यार्थी विद्यालय प्राप्तांक
- सृष्टि सिंह मॉडल मझगवां 113.8
- शिवानी गर्ग खुटहा 110.6
- प्रिंस नामदेव व्यंकट वन 110.6
- कुलदीप सिंह चोरहटा 110
- नेहा कोरी कन्या सोहावल 109.6
सोनाली गुप्ता मर्यादपुर 109
- आदशह्म उरमलिया 109 गुढुवा मर्यादपुर
- शुभम तिवारी बांधी 108.8

कहां कितने थे
- सेंटर साइंस कामर्स कुलग्रुप
- व्यंकट वन 450 36 486
- एमएलबी 383 47 423

सेंटर वाइज उपस्थिति
- सेंटर साइंस कामर्स कुलग्रुप
- व्यंकट वन 429 32 461
- एमएलबी 306 29 335