24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नो-पार्किंग जोन से हटवाए ठेले, जब्त कराई कार, नकाबपोशों को दी हिदायत

यातायात पुलिस की कार्रवाई: वसूली कराने वाले ठेकेदार को समझाइश

2 min read
Google source verification
MP Traffic police big action, no-parking zone kya hota hai

MP Traffic police big action, no-parking zone kya hota hai

सतना। शहर के बिगड़े यातायात को सुधारने के लिए शुक्रवार को रीवा रोड पर कार्रवाई की गई। यातायात थाना प्रभारी वर्षा सोनकर ने यातायात बाधित करने वाले वाहनों को जब्त कराते हुए नकबापोशों को हिदायत दी है। सड़क किनारे और नो-पार्किंग जोन में ठेले लगाने वालों पर सख्ती करते हुए ठेले हटवा दिए गए। साथ ही नकाब पहनकर ऑटो चालकों से वसूली करने वाले युवकों को पकड़ कर इनके ठेकेदार को समझाइश दी गई।

रीवा रोड पर कार्रवाई शुरू हुई तो सतना प्लजा के सामने यातायात बाधित कर रही कार एमपी 19 सीबी 8020 को क्रेन से टोचन कर थाने भेज दिया गया। इस कार के मालिक कृष्ण कुमार सिंह निवासी कूची जब थाने पहुंचे तो उन्हें सख्त हिदायत देते हुए कार्रवाई की गई। इधर, रीवा रोड पर व्यावसायिक प्रतिष्ठान के बाहर सड़क तक खड़े कुछ वाहन जब्त किए तो कुछ वाहनों का मौके पर जुर्माना कर दिया गया।

खेल करते हैं सिपाही
कार्रवाई के दौरान यातायात पुलिस के कुछ सिपाही अपनी जेब गर्म करते हैं। ऐसा ही मामला शुक्रवार को सतना प्लाजा के सामने देखा गया। यहां नो पार्किंग में एक कार खड़ी देख थाना प्रभारी वर्षा सोनकर ने उस कार को टोचन कर थाने में खड़ा कराने निर्देश दिए। इसके बाद वे अन्य वाहनों पर कार्रवाई में जुट गई। तभी एक सिपाही इस कार से जुड़े युवक के पास आया और उससे चर्चा के बाद नगर निगम के अतिक्रमण दस्ते को कार को टोचन करने से मना कर दिया। हालांकि टोचन न होता देख सोनकर ने फिर से दस्ते को जब फटकारा को कार टोचन की जाने लगी।

कार वाले से कोई लेनदेन की चर्चा

इस दौरान भी सिपाही निगम कर्मियों को यह कह कर टोचन करने से मना करता रहा कि इससे कार खराब हो जाएगी। यहां खड़े लोगों ने बताया कि इस सिपाही ने कार वाले से कोई लेनदेन की चर्चा की है। इस वजह से वह कार को नहीं ले जाने देना चाह रहा है। हालांकि जब उससे पूछा गया तो वह वहां से चलता बना और अपना नाम उसने एपी सिंह बघेल बताया। उस सिपाही ने अपने वर्दी में न तो नेम प्लेट लगा रखी थी और न ही उसमें बिल्ला नंबर लगा था। इसके पहले एचडीएफसी बैंक के सामने भी इसी तरह के नजारे देखने को मिले थे।

ठेले वालों को हटाया
बस स्टैंड में लगने वाले हाथ ठेले, और निर्माणाधीन ब्रिज के नीचे अतिक्रमण कर दुकान लगाने वालों को हटाया गया। इन सभी को हिदायत दी गई कि अगली बार दुकानें नजर आईं तो जुर्माना करते हुए पुलिस कार्रवाई करेगी। बस स्टैण्ड परिसर में भी यातायात पुलिस ने सख्ती दिखाई ताकि यहां की व्यवस्था बेहतर बनाई जा सके।

वसूली करते कर्मचारी फंसे तो ठेकेदार को आना पड़ा
बस स्टैंड के पास सड़क पर वसूली करने वाले ठेकेदार के कर्मचारियों को यातायात पुलिस ने पकड़ा और अपनी गाड़ी में बैठा लिया। यह युवक बस स्टैंड परिसर में आने जाने वाले ऑटो से पार्किंग वसूली करते हैं। जब इनके ठेकेदार तेजबली यादव को खबर लगी तो वह भी पहुंचे। उन्हें यातायात थाना प्रभारी ने समझाया कि वसूली बस स्टैंड परिसर में ही कराएं। दोबारा सड़क पर वसूली करते कोई मिला को सख्त कार्रवाई की जाएगी।

नकाब हटाकर बात करो
स्कूटर पर सवार होकर जा रही युवतियों को यातायात थाना प्रभारी सोनकर ने रोक लिया। एक गाड़ी में सवार तीनों युवतियों ने गमछे से चेहरे को ढका हुआ था। जब युवतियां छोडऩे की बात करने लगीं तो उन्हें सख्त लहजे में कहा गया कि पहले नकाब उतारें फिर बात करें। इसी तरह रास्ते से पैदल गुजर रहे युवक और युवतियों को भी रोकते हुए समझाइश दी गई।