26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

5000 की रिश्वत लेते विद्युत विभाग का बाबू ट्रैप, गाड़ियों के बिल भुगतान करने के एवज में मांगी थी रकम

सतना सिटी डिवीजन कार्यालय में पदस्थ था बाबू, रीवा लोकायुक्त की सतना के विद्युत विभाग में कार्रवाई

less than 1 minute read
Google source verification
MPSEB Clerk arrested taking bribe in satna

MPSEB Clerk arrested taking bribe in satna

सतना। मध्यप्रदेश के सतना जिला अंतर्गत रीवा लोकायुक्त की टीम ने एक रिश्वत खोर बाबू को रंगे हाथ पकड़ा है। बताया गया कि संतोष कुमार सिंह सहायक ग्रेड-2 मध्यप्रदेश विद्युत मंडल पूर्वी क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड सतना के शहर संभाग में पदस्थ था। जिसने रामफल गुप्ता से चार पहिया गाडिय़ों के बिल भुगतान करने के एवज में रकम मांगी थी। बिना रकम लिए बिल क्लियर करने को तैयार नहीं था। थक-हारकर पीडि़त रीवा लोकायुक्त एसपी से मिला। शिकायत की सत्यता की पुष्टि होने पर डीएसपी देवेश पाठक ने नेतृत्व में सिटी डिवीजन कार्यालय में दबिश दी गई। जैसे ही रिश्वत खोर बाबू ने पीडि़त से पैसे लिए वैसे ही लोकायुक्त की टीम ने दबोच लिया। रीवा लोकायुक्त की टीम भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई कर रही है।

ये है मामला
शिकायतकर्ता रामफल गुप्ता ने बताया कि मध्य प्रदेश विद्युत मंडल पूर्वी क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी सतना कार्यालय में मेरी चार पहिया गाडिय़ों के बिलों का भुगतान काफी समय से लंबित था। जिम्मेदार अधिकारी सुनने को तैयार नहीं थे। संतोष कुमार सिंह सहायक ग्रेड-2 से बिल क्लियर करने की बात कही तो उन्होंने 5000 रुपए रिश्वत की मांग की। रिश्वत नहीं दिया तो मेरा बिल रोक दिया गया। फिर मैं लोकायुक्त के पास अपनी शिकायत लेकर पहुंचा। लोकायुक्त एसपी ने शिकायत की पड़ताल करान के बाद सोमवार का दिन निर्धारित किया और दोपहर करीब १२ बजे आरोपी बेनकाब हो गया।

टीम में ये रहे शामिल
उक्त कार्रवाई में डीएसपी देवेश पाठक, निरीक्षक विद्या वारिधि तिवारी, प्रधान आरक्षक विपिन त्रिवेदी, अखिलेश पटेल, आरक्षक शैलेन्द्र मिश्रा, मुकेश मिश्रा, अजय पाण्डेय, धर्मेन्द्र जसवाल, प्रेम सिंह सहित 15 सदस्यीय दल शामिल रहा।