29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP election news: ये 3 अधिवक्ता 200 से अधिक प्रत्याशियों के भरा चुके हैं नामांकन, पढ़ें खबर जरा हटके

ये 3 अधिवक्ता 200 से अधिक प्रत्याशियों के भरा चुके हैं नामांकन, पढ़ें खबर जरा हटकर

less than 1 minute read
Google source verification
MP election 2018 news 3 advocates have filled more than 200 nominatios

MP election 2018 news 3 advocates have filled more than 200 nominatios

विक्रांत दुबे@सतना। जिले में तीन अधिवक्ता एेसे हैं, जो अब तक विसऔर लोकसभा चुनाव में 200 से ज्यादा प्रत्याशियों को नामांकन भरा चुके हैं। इनमें जीतने वाले कई बड़े उम्मीदवार भी शामिल हैं। इन अधिवक्ताओं का भराया गया किसी भी प्रत्याशी का कोई नामांकन आजतक निरस्त नहीं हुआ।

नरेंद्र सिंह: अधिवक्ता सतना
जिला न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता नरेंद्र सिंह 25 वर्ष से भी अधिक समय से वकालत कर रहे हैं। नरेंद्र ने बताया कि उन्होंने पहला नामांकन लोकसभा प्रत्याशी के रूप डॉ. राजेंद्र सिंह का नामांकन भराया था। विधायक यादवेंद्र सिंह ने जब पहली बार कांग्रेस प्रत्याशी के रूप नागौद विस से चुनाव लड़ा था, तब भी नामांकन मैंने ही भराया था। 2003 के चुनाव से लेकर अभी तक एक सैकड़ा उम्मीदवारों के नामांकन भर चुके हैं।

रमेश मिश्रा: अधिवक्ता सतना
रमेश मिश्रा शासकीय लोक अभिभाषक हैं। 20 से भी अधिक वर्ष से वकालत के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इसके पहले अधिवक्ता के रूप में वर्ष 2003 से अभी तक के विस चुनाव में आधा सैकड़ा से अधिक प्रत्याशियों का नामांकन भर चुके हैं। पहला नामांकन 2003 के विस चुनाव में पंडित कमलाकल चतुर्वेदी का भरा था। लेकिन शासकीय अभिभाषक नियुक्त होने के बाद से नामांकन प्रक्रिया से दूरी बना ली है।

रावेंद्र सिंह: अधिवक्ता सतना
रावेंद्र सिंह वर्तमान में शासकीय अपर लोक अभिभाषक हैं। ये 25 से भी अधिक वर्ष से वकालत में सक्रिय हैं। अपर लोक अभिभाषक बनने के पहले लोकसभा और विधानसभा चुनाव के दौरान 70 से अधिक प्रत्याशियों के नामांकन भर चुके हैं। सांसद गणेश सिंहका तीनों लोकसभा चुनाव में नामांकन भरा। चित्रकूट विधायक रह चुके सुरेंद्र सिंह गहरवार का नामांकन भी भरा। शासकीय अभिभाषक नियुक्त होने के बाद नामांकन भरने की प्रक्रिया को विराम लग गया है।