14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बड़ी खबर: मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन यात्रा में जालसाजी का खेल, नाम किसी और का और यात्रा कर रहा था कोई और

3 हजार रुपए में बेची मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन यात्रा की चालीस टिकट, सरकारी योजना में ब्लैक का खेल, दूसरे के नाम पर यात्रा कर रहे 40 बुजुर्गों को उतारा

2 min read
Google source verification
mukhyamantri teerth darshan yojna online form

mukhyamantri teerth darshan yojna online form

सतना। मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन यात्रा योजना में टिकट की कालाबाजारी की गई है। दिशा निर्देशों को धता बताकर तीर्थयात्रियों की टिकट अपात्रों को बेची जा रही हैं। टिकट बिक्री में राजस्व विभाग की भी भूमिका मानी जा रही है। खुलासा शुक्रवार को तिरुपति यात्रा के दौरान हुआ। जब ब्लैक में खरीदी गई टिकट से ट्रेन में यात्रा कर रहे यात्रियों की जांच की गई। 40 यात्री दूसरों की टिकट पर यात्रा करते पाए गए। इन्होंने बताया कि, उनसे टिकट के लिये 5 सौ से तीन हजार रुपये तक वसूले गए। उन्हें ट्रेन में बैठाने की जिम्मेदारी भी ली गई। फर्जी यात्रियों को मैहर स्टेशन में उतार दिया गया।

पात्र को न देकर ब्लैक में बेच दिए गए

शुक्रवार को सतना जिले के तीर्थ यात्रियों को लेकर तिरुपति जा रही तीर्थ दर्शन स्पेशन ट्रेन में यात्रा के लिये 264 यात्रियों का चयन किया गया था। और आईआरसीटीसी द्वारा इनके टिकिट जिला प्रशासन को दिए गए थे। राजस्व अमले को इन्हें पात्र यात्रियों को बांटने के लिये दिया गया। लेकिन बड़ी संख्या में टिकट पात्र को न देकर ब्लैक में बेच दिए गए। मामला तब पकड़ में आया जब ट्रेन में टिकटों की जांच की गई।

यूं हुआ शक
सूत्रों के अनुसार 264 यात्रियों में से महज 230 यात्री ही स्टेशन पहुंचे। कई यात्रियों के परिचय पत्र में फोटो नहीं होने पर यात्रा के साथ जा रहे अधिकारियों को शंका हुई। यात्रियों के टिकट और आधार कार्ड की जांच शुरू की गई। इसमें फोटो और उम्र का मिलान किया गया। 40 व्यक्ति ऐसे पाए गए जो ब्लैक की टिकट खरीद कर दूसरों की जगह यात्रा कर रहे थे। इसमें 25 महिला और 15 पुरुष थे।

ऐसे हुआ खुलासा
यात्रियों को उतारा जाने लगा तो उन्होंने घटनाक्रम से पर्दा हटाना शुरू किया। बताया, तहसील के कर्मचारियों ने 5 सौ रुपये से 3 हजार रुपए तक प्रति टिकट वसूले हैं। यात्री सौखीलाल ने बताया, उनके, पत्नी और एक अन्य के लिये 15 सौ रुपये लिये गये हैं। एक अन्य महिला ने बताया, 9 सौ लिये गये हैं। टिकट जब्त कर ली गई है। सूचना यात्रा प्रभारी डिप्टी कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह को दी गई है। उन्होंने ट्रेन के स्टाफ से कहा यात्रा के बाद इन टिकट को बांटने वाले कर्मचारियों की जानकारी कलेक्टर को दी जाएगी। फर्जी तरीके से यात्रा कर रहे यात्रियों को मैहर और कटनी रेलवे स्टेशन में उतार दिया गया।

जो भी यात्री दूसरों की टिकट पर यात्रा कर रहे थे उन्हें आईआरसीटीसी के स्टाफ ने परीक्षण उपरांत उतार दिया है। इनकी संख्या 40 है। जानकारी प्रभारी अधिकारी को दे दी गई है।
संतोष अरिहा, नायब तहसीलदार

कितने फर्जी यात्री
- तहसील संख्या
- अमरपाटन 20
- रामनगर 12
- सतना 06
- अन्य 02