8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बड़ी खबर: मुंबई क्राइम ब्रांच की MP में दबिश, चोरी की वारदात सुनकर कान हो जाएंगे खड़े

इस तरह मालिक के साथ मैनेजर ने किया गोलमाल, मालिक की तिजोरी से 65 लाख रुपए चुराकर सतना पहुंचा युवक गिरफ्तार

2 min read
Google source verification
Mumbai Crime Branch Officers raid in Madhya Pradesh

Mumbai Crime Branch Officers raid in Madhya Pradesh

सतना। मध्यप्रदेश के सतना जिले में मुंबई क्राइम ब्रांच ने दबिश देकर दो आरोपियों को दबोचा है। बताया गया कि जिस कंपनी में 12 साल तक काम किया, उसी की तिजोरी पर एक मैनेजर ने हाथ साफ कर दिया। अपने साथी की मदद से 65 लाख रुपए चोरी कर एक शातिर सतना भाग आया। उसका पीछा करते जब मुंबई पुलिस सतना पहुंची तो वह बच नहीं सका। रविवार की रात को पुलिस ने दो युवकों को शक के आधार पर स्टेशन रोड से उठाया था।

पूछताछ के बाद इन्हीं दोनों की निशादेही पर लाखों की रकम बरामद की गई है। अब भी कुछ रकम बाकी है, जिसके बारे में दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

मुंबई के प्लॉस्टिक कारोबारी है महेश शाह

इस सनसनीखेज मामले में मुंबई के डोंगरी थाना से आए असिस्टेंट पुलिस इंस्पेक्टर जब्बार तम्बोली और सब इंस्पेक्टर संदीप पाटिल ने बताया कि रीवा जिले के सेमरिया थाना अंतर्गत बरा खुर्द निवासी रामस्वरूप साहू डोंगरी मुंबई के प्लॉस्टिक कारोबारी महेश शाह के यहां बीते 12 साल से काम कर रहा था।

डुप्लीकेट चाबी बनाई

वह बतौर मैनेजर काम करता था। एेसे में मालिक का विश्वास उस पर ज्यादा था। इसी विश्वास में घात लगाते हुए राम स्वरूप ने गोदाम की तिजोरी की डुप्लीकेट चाबी बनाई और फिर रकम पर हाथ साफ करने का प्लान बनाया। उसने 27 सितंबर को तिजोरी से 65 लाख रुपए निकाले और सतना भाग आया। कुछ दिनों तक कंपनी मालिक महेश उसकी तलाश में जुटे रहे। जब रामस्वरूप का सुराग नहीं मिला तो 4 अक्टूबर को रिपोर्ट दर्ज कराई।

40 लाख रुपए बरामद

नामजद रिपोर्ट होने पर पांच सदस्यीय पुलिस टीम 7 अक्टूबर को सतना पहुंची। यहां छानबीन करने के बाद पता चला कि रामस्वरूप अपने एक रिश्तेदार के साथ आयुष्मान होटल के पास रह रहा है। रैकी करने के बाद मुंबई पुलिस ने रामस्वरूप को उसके एक साथी के साथ पकड़ लिया। पूछताछ के बाद इन दोनों के कब्जे से करीब 40 लाख रुपए से ज्यादा की रकम बरामद हो जाने की बात सामने आ रही है। लेकिन मुंबई पुलिस बरामद रकम के बारे में खुलकर बताने को तैयार नहीं।

ब्यूटी पार्लर एंड फैशन बुटीक में दबिश
आयुष्मान अस्पताल के पास संचालित परी ब्यूटी पार्लर एंड फैशन बुटीक भी मुंबई पुलिस के निशने पर रही। सूत्रों का कहना है कि बुटीक संचालिका प्रीतू साहू के पति भूपेन्द्र साहू को भी चोरी की इस रकम से कुछ पैसा मिला था। राम स्वरूप का रितेदार बताया जाने वाला भूपेन्द्र भी पुलिस के निशाने पर है। सोमवार देर रात तक मुंबई पुलिस की जांच कार्रवाई जारी रही।

ये भी पढ़ें

image