22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुंबई में बारिश का असर: सतना से काशी, कटनी से महानगरी एक्सप्रेस को लौटाया

सतना से गुजरने वाली कई ट्रेनें प्रभावित, दुरंतो को भुसावल में निरस्त किया गया

2 min read
Google source verification
Mumbai Rain Effect

Mumbai Rain Effect

सतना। मुम्बई में हुई भारी बारिश का असर सतना से गुजरने वाली एक दर्जन ट्रेनों पर हुआ है। कुछ ट्रेनों को सतना, छिवकी, शाहगंज, भुसावल, मनमाड़ सहित अन्य स्टेशनों पर रोक दिया गया है। जबकि, कुछ ट्रेनों को यात्रा निरस्त करते हुए वापस लौटा दिया गया है। ऐसा ही वाक्या सतना में काशी एक्सप्रेस को लेकर देखने को मिला।

ट्रेन की आगे की यात्रा सतना में निरस्त कर दी गई और वापस गोरखपुर के लिए लौटा दिया गया। जबकि, रात करीब 12 बजे महानगरी एक्सप्रेस को कटनी से वापस कर दिया गया। रत्नागिरी एक्सप्रेस, दुरंतो एक्सप्रेस, वास्को-डी-गामा एक्सप्रेस सहित एक दर्जन गाडिय़ों के संचालन पर भी असर पड़ा है।

महानगरी मैहर में दो घंटे रुकी रही
महानगरी को भी सतना में निरस्त करने की योजना थी। करीब दो घंटे तक टे्रन को मैहर में रोके रखा गया। बाद में निर्देश मिलने पर ट्रेन को आगे बढ़ाया गया, लेकिन ट्रेन कटनी से आगे नहीं जा सकी। कटनी स्टेशन से उसे वापस कर दिया गया। बताया गया कि महानगरी शाम 6.44 बजे मैहर पहुंची थी। उसे 8.23 बजे आगे की ओर रवाना किया गया। 12 बजे कटनी से लौटा दिया गया। जबकि, मुंबई से वाराणसी को आने वाली महानगरी एक्सप्रेस को निरस्त कर दिया गया है।

आम यात्री होते रहे परेशान
बड़ी संख्या में ट्रेनों के रूट डायवर्ट किए गए या ट्रेनें निरस्त की गई हैं। इसका असर आम यात्रियों पर पड़ा है। सतना से मुम्बई जाने वाले यात्रियों को समझ में नहीं आ रहा कि आखिर क्या करें? उप्र व बिहार से आने वाले यात्रियों का भार भी सतना पर पड़ रहा है। रेलवे से जुड़े अधिकारी की मानें तो करीब 10 हजार यात्री सीधे तौर पर प्रभावित हुए है। ये स्थिति अचानक निर्मित हुई है। लिहाजा, पहले से ट्रेनों की निरस्तगी व रूट डायवर्सन को लेकर सूचना तक नहीं दी जा सकी है।

ये ट्रेनें प्रभावित
- 82355 सुविधा एक्सप्रेस छिवकी में निरस्त कर वापस लौटाया
- 12166 रत्नागिरी एक्सप्रेस नासिक के बाद निरस्त
- 15018 काशी एक्सप्रेस सतना में निरस्त, गोरखपुर वापस लौटाया
- 12142 मुम्बई लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस छिवकी में निरस्त
- 11060 गोदान एक्सप्रेस शाहगंज व सतना से डायवर्ट किया गया
- 11056 मुम्बई एलटीटी एक्सप्रेस शाहगंज व सतना से डायवर्ट
- 12294 दुरंतो को भुसावल में निरस्त किया गया
- 12742 वास्को-डी-गामा को मनमाड़ स्टेशन से डायवर्ट किया गया
- 12164 चेन्नई-दादर एक्सप्रेस को कोपरगांव में निरस्त किया गया

महानगरी में रिजर्वेशन कराया था। इलाहाबाद से ट्रेन समय पर निकली, लेकिन शाम को मैहर स्टेशन पर खड़ी हो गई। रात में किसी तरह रवाना किया गया। कटनी में फिर रोक दी गई। उतर पर टीसी से संपर्क किया तो उसने बताया कि मुंबई में भारी बारिश के कारण ट्रेन कैंसिंल कर दी गई है। यह कटनी से आगे नहीं जाएगी।
रामदास, ट्रेन यात्री इलाहाबाद

काम की तलाश में मुम्बई जा रहा था। जब सतना से ट्रेन चली तो यह उम्मीद नहीं थी कि अगले स्टेशन से वापस लौटना पड़ेगा। कटनी में ट्रेन रुक गई और वहीं से उसे वापस कर दिया गया। इससे परेशानी तो हुई है लेकिन बाढ़ में मुम्बई जाकर क्या करेंगे, अब बारिश के बाद ही मुंबई की टिकट कटाएंगे।
रमेश, ट्रेन यात्री सतना