22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कहीं नाला सकरा तो कहीं कचरे से पटी मिली नालियां, निगमायुक्त के निरीक्षण में खुली मानसून पूर्व तैयारी की पोल

कहीं नाला सकरा तो कहीं कचरे से पटी मिली नालियां, निगमायुक्त के निरीक्षण में खुली मानसून पूर्व तैयारी की पोल

2 min read
Google source verification
Municipal Commissioner inspection in satna

Municipal Commissioner inspection in satna

सतना। मानसून पूर्व निगम प्रशासन द्वारा शहर में की जा रही तैयारियों का जायजा लेने निगमायुक्त प्रवीण सिंह अढ़ायच शनिवार को शहर की सड़कों पर उतरे। उन्होंंने नगर निगम द्वारा चिह्नित एक दर्जन से अधिक जलभराव ग्रस्त क्षेत्रों का भ्रमण किया। निरीक्षण में कहीं नाला संकीर्ण मिला तो कहीं नालियां कचरे से पटी नजर आईं।

निगमायुक्त ने सफाई प्रभारी को फटकार लगाते हुए एक सप्ताह के अंदर जलभराव वाली कॉलोनियों में बारिश का पानी निकालने के उचित प्रबंध करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जहां पर नाला संकीर्ण है वहां जेसीबी से खुदाई कर उसकी चौड़ाई बढ़ाकर जल निकासी के अस्थाई प्रबंध किए जाएं।

नाले के दायरे में जो आए, सब गिरा दो
नईबस्ती वार्ड-17 में निर्माणधीन नाले का निरीक्षण करते हुए निगमायुक्त ने पाया कि अवैध अतिक्रमण के कारण नाला निर्माण में व्यवधान पैदा हो रहा है। उन्होंने अतिक्रमण दस्ता प्रभारी को निर्देश दिए कि सड़क के सेंटर प्वॉइंट से 25 फीट के दायरे में जो भी निर्माण फंसे सभी को गिरा दो। किसी के साथ भेदभाव नहीं किया जाएगा। टीपी नगर में बन रही सीसी सड़क का निरीक्षण किया।

कबाड़ दुकान हटवाया
निगमायुक्त ने बसस्टैंड के आसपास जलभराव वाले क्षेत्रों का निरीक्षण कर नालों की सफाई कर उनके ऊपर किए गए अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए। बिरला रोड़ का निरीक्षण करते हुए पाया कि डॉ. निलेश्वर शर्मा के घर के बगल में गुमटी में सजी कबाड़ दुकानदार द्वारा नाले के ऊपर कब्जा कर कचरा नाले में डाला जा रहा है। उन्होंने दुकान को हटाकर तुरंत नाले की सफाई के निर्देश दिए। अतिक्रमण दस्ता ने कबाड़ दुकान को सीज कर उसका सामान जब्त कर लिया।

इन कॉलोनियों का लिया जायजा
खेरमाई रोड, जीवन ज्योति कालोनी के जलभराव क्षेत्र में पाया कि यहां की नालियां संकीर्ण और कचरे से पटी हैं। हैप्पी नर्सरी स्कूल व हरिजन बस्ती, पुष्पराज कालोनी कोलान बस्ती, मुख्त्यारगंज फाटक के आसापास, गौशाला चोक, उचवा टोला, पन्ना रोड पर विक्रम पेट्रोल पंप के पास नाले को कचरे से पटा देख स्वास्थ्य अधिकारी को फटकार लगाई। दो दिन में नाला की सफाई के निर्देश दिए।