
Municipal Commissioner Pratiba Pal inspection in satna Bus stand
सतना। शरद पूर्णिमा के चांद की दूधिया रोशनी में शहर का रात्रि भ्रमण करने निकलीं निगमायुक्त बस स्टैंड परिसर की बदहाली देख भड़क गईं। उन्होंने निगम अधिकारियों की क्लास लेते हुए जमकर फटकार लगाई। निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने कहा, बसस्टैंड शहर की पहचान होती है। आप लोगों ने इसे कबाड़खाना बना दिया है।
यह जिला मुख्यालय का बसस्टैंड है। लेकिन, इसकी स्थिति नगर पंचायतों के बसस्टैंडों जैसी कर दी है। अब एेसा नहीं चलेगा। रात लगभग ०९ बजे बस स्टैंड परिसर से बेतरतीब इधर-उधर खड़ी बसों और कचरे का ढेर देख आयुक्त ने कहा, यहां व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है। आप लोग दिनभर करते क्या हैं?
अतिक्रमण प्रभारी को निर्देश दिया कि कल सुबह एनाउंस कर दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने को कहो। मुझे व्यवस्थित बस स्टैंड चाहिए। बस स्टैंड गैरेज नहीं है, यहां कई दिनों से खड़ी बसों को हटवाओ। कार्यपालन यंत्री नागेंद्र सिंह, उपयंत्री आरपी सिंह, अतिक्रमण प्रभारी रामकांत शुक्ला उपस्थित रहे।
आरआई पर फोड़ा ठीकरा
इंजीनियरों ने बताया, बसस्टैंड से राजस्व वसूली नहीं हो पा रही। इसलिए यहां की व्यवस्था बदहाल है। इस पर निगम के राजस्व निरीक्षक को फटकार लगाते हुए निगमायुक्त ने कहा, बसस्टैंड की बदहाली के लिए तुम जिम्मेदार हो। दुकानदारों से राजस्व वसूली करो। मुझे शत-प्रतिशत वसूली चाहिए। राजस्व न देने वालों पर कार्रवाई करो। कल से सभी लोग बसस्टैंड की सूरत बदलने में लग जाओ।
अस्पताल रोड का लिया जायजा
बसस्टैंड का निरीक्षण करने के बाद निगमायुक्त ने स्टेशन रोड होते हुए अस्पताल चौक के आसपास उन स्थलों का जायजा लिया, जहां से दिन में अतिक्रमण दस्ते ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की थी। निरीक्षण के दौरान जिला अस्पताल के सामने सड़क पर ठेला लगा देख कहा कि जहां से एक बार अतिक्रमण हट जाए, वहां किसी भी स्थित में दोबारा अतिक्रमण न हो। इसके लिए कर्मचारियों की दो पाली में ड्यूटी लगाओ। एक टीम रात में भी सड़कों का निरीक्षण कर अतिक्रमण हटाए।
धक्का-मुक्की के बीच हटी खोवा मंडी
नगर निगम के अतिक्रमण दस्ते ने गुरुवार को अस्पताल रोड पर जेसीबी चलाते हुए चार घंटे में सड़क को अतिक्रमणमुक्त करा दिया। भारी पुलिस बल के साथ टीम ने कन्या महाविद्यालय गेट के सामने स्टेशन रोड से अतिक्रमण हटाने की मुहिम शुरू की। जो अस्पताल रोड होते हुए एमएलबी स्कूल के सामने स्टेशन रोड का अतिक्रमण हटाने के साथ समाप्त हुई।
अतिक्रमण दस्ते ने जब्त की 9 गुमटियां
काईवाई के दौरान जिला अस्पताल गेट के सामने फुटपाथ पर रखी नौ गुमटियों को अतिक्रमण दस्ते ने जब्त कर लिया। कार्रवाई का पहले फुटपाथी दुकानदारों ने विरोध किया, लेकिन जब अतिक्रमण दस्ते पर इसका कोई असर नहीं हुआ तो कार्रवाई से बचने के लिए लोग अपनी दुकान खुद समेटने लगे। निगम प्रशासन की सख्ती से लगभग एक वर्ष बाद गुरुवार को फिर अस्पताल मार्ग अतिक्रमणमुक्त हुआ।
पुलिस ने संभाला मोर्चा
टीम ने खोवा व्यापारियों के भारी विरोध के बावजूद खोवा मंडी को हटा दिया। कार्रवाई से भड़के व्यापारियों ने टीनशेड हटाने पहुंचे ननि कर्मचारियों के साथ धक्का-मुक्की की। इससे विवाद की स्थिति बन गई। लेकिन मौके पर उपस्थित पुलिस बल ने मोर्चा संभालते हुए व्यापारियों को वहां से हटा दिया।
बैठने के लिए जमीन चिह्नित की जाए
खोवा व्यापारी संघ के पदाधिकारियों ने यह कहते हुए विरोध किया कि इसे निगम प्रशासन ने ही बनवाया था। मंडी हटाने से पहले उनके बैठने के लिए जमीन चिह्नित की जाए। मांग को अस्वीकार करते हुए प्रभारी ने कहा कि नगर निगम प्रशासन ने फुटपाथ पर खोवा मंडी बनाने का आदेश किसी को नहीं दिया।
Published on:
06 Oct 2017 12:12 pm
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
