20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नागौद एसडीएम का निराकरण अव्वल, अमरपाटन व रामनगर नायब को शोकॉज

नागौद एसडीएम का निराकरण अव्वल, अमरपाटन व रामनगर नायब को शोकॉज

2 min read
Google source verification
 Nagaud SDM dismantles top, Amarpatan and Ramnagar Naib

Nagaud SDM dismantles top, Amarpatan and Ramnagar Naib

सतना। मप्र के सतना जिले में कलेक्टर अजय कटेसरिया ने गुरुवार को राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। लंबे समय पर यह बैठक एक घंटे में पूरी हो गई और राजस्व अधिकारियों की पूर्व की तरह मैराथन बैठक से राहत मिली।

रेवेन्यू कोर्ट मैनेजमेंट सिस्टम के प्रकरणों की समीक्षा में लगातार चौथी बार एसडीएम नागौद का निराकरण प्रकरण सबसे बेहतर रहा। सबसे कमजोर मझगवां की रही लेकिन यहां की प्रगति काफी अच्छी रही।

15 फीसदी से राइज करते हुए 55 फीसदी तक निराकरण प्रतिशत पहुंच गया है। कलेक्टर ने इसे और बेहतर करने के निर्देश दिए। इस दौरान सीएम हेल्प लाइन प्रकरणों का कमजोर निराकरण और आरसीएमएस प्रकरणों की कमजोर प्रगति को लेकर नायब तहसीलदार रामनगर और अमरपाटन को कलेक्टर ने लघुशास्ति का शो-कॉज जारी किया है।

कलेक्टर ने आरसीएमएस के प्रकरणवार निराकरण की समीक्षा की और कहा कि जिनके निराकरण का प्रतिशत कमजोर है वे तेजी से काम करते हुए निराकरण की गति बढ़ाएं। इस दौरान प्रकरणों के निराकरण में लापरवाही और कमजोर स्थिति पर तहसीलदार अमरपाटन पर जमकर नाराज हुए।

कहा कि आपके न्यायालय में काफी संख्या में केस लंबित है। अमरपाटन और रामनगर दोनों तहसीलों की हालत ठीक नहीं है। सवाल किया कि रीडर की आईडी में 600 केस क्यों लंबित दिख रहे हैं। जिस पर नेट प्राब्लम की सफाई दी गई। इस पर कलेक्टर भड़क गए। कहा, तकनीकि मामले की सफाई मुझे मत दीजिए।

1997 में मैं पर्सनल कम्प्यूटर यूज करने लगा था और 2002 में कलकत्ता से लैपटॉप लेकर आया था। इस मामले की तकनीकि जानकारी पूरी है और राजस्व का काम मैं कर चुका है। लिहाजा मुझे पता है कि कहां, कैसे क्या होता है। हालांकि इस दौरान अपर कलेक्टर ने तहसीलदारों की ओर से सफाई देनी चाही तो कलेक्टर ने उन्हें भी आड़े हाथों लिया।

बैठक में अपर कलेक्टर आईजे खलखो, एसडीएम पीएस त्रिपाठी, दिव्यांक सिंह, एचके धुर्वे, सुरेश अग्रवाल, जेएल तिवारी, संस्कृति शर्मा, डिप्टी कलेक्टर एपी द्विवेदी सहित समस्त तहसीलदार सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि सभी अधिकारी अवैध वाहनों की धर पकड़ कर रहे हैं।

यह अच्छी बात है। लेकिन यह देखने में आ रहा है कि संबंधित नस्तियां अपने यहां काफी समय तक रखे रहते हैं। इसलिये यह ध्यान रखें कि ऐसे मामलों में फाइल पुटअप करने में अनावश्यक विलंब न करें। तीन दिन के अंदर मेरे पास फाइल आ जानी चाहिए।

मैदानी अमले में कसावट लाएं

कलेक्टर ने कहा कि आप लोगों का निचला अमला काम नहीं करता है। सचिव और पटवारी काम नहीं करते हैं। जनता को पता है कि तहसीलदार और एसडीएम के पास गए बिना काम नहीं होगा। इसलिये मैदानी अमले की कार्यप्रणाली पर कसावट लाएं।

माफिया के विरुद्ध कार्रवाई में तेजी लाएं

सभी अनुविभागीय अधिकारियों से कहा कि राजस्व प्रकरणों को लंबित रखने वाले संबंधित कर्मचारी के विरुद्ध कार्रवाई प्रस्तावित करें। उन्होंने राजस्व वसूली के लिये शिविर लगाने एवं दाण्डिक कार्रवाई करने के निर्देश दिये।

अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई तथा मुआवजा राशि का वितरण शीघ्र कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। कलेक्टर ने माफियाओ के विरुद्ध की जाने वाली कार्रवाई में गति लाने के निर्देश दिए।