22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

satna: नारायण ने खोले पत्ते, विन्ध्य जनता पार्टी से लड़ेंगे चुनाव

विन्ध्य की अन्य सीटों से भी उतारेंगे प्रत्याशी

less than 1 minute read
Google source verification
narayan.jpg

सतना। मैहर को लेकर अब तक चल रही कयासबाजी को अंतत: नारायण त्रिपाठी ने विराम लगाते हुए अपने पत्ते खोल दिए हैं। विधायक पाठशाला में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान उन्होंने मैहर विधानसभा से विन्ध्य जनता पार्टी की टिकिट से चुनाव लड़ने की घोषणा की। इसके साथ ही उन्होंने अबकी बार एक लाख पार का नारा भी दिया। इस दौरान उन्होंने मैहर के अन्य प्रत्याशियों के कारोबार पर भी तीखा हमला बोला।

तोड़ी चुप्पी

भाजपा और विधायक पद से इस्तीफा देने के बाद नारायण त्रिपाठी को लेकर यह कयास जोरों से चल रहे थे कि वे कांग्रेस पार्टी की टिकट से चुनाव लड़ेंगे। लेकिन उन्होंने इस मसले को लेकर शुक्रवार की शाम को अपनी चुप्पी तोड़ी। अपने कार्यकर्ताओं और समर्थकों के सम्मेलन में उन्होंने बताया कि विन्ध्य जनता पार्टी को चुनाव आयोग ने पंजीकृत राजनीतिक दल के रूप में मान्यता देते हुए चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया है। इसका चुनाव चिन्ह गन्ना किसान है। अब पूरे विन्ध्य में यह पार्टी चुनाव लड़ेगी। पृथक विन्ध्य की मांग को लेकर चल रहे नारायण त्रिपाठी ने घोषणा करते हुए बताया कि वे स्वयं मैहर से वीजेपी से चुनाव लडेंगे और जल्द ही विन्ध्य की अन्य सीटों पर भी प्रत्याशियों की घोषणा की जाएगी।

अन्य प्रत्याशी मैहर की जमीन खोद रहे

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए नारायण ने कहा कि में पूरी तरह से मैहर के विकास के लिये समर्पित हूं। मैं आज जहां हूं मैहर की जनता के आशीर्वाद से हूं। मैं और मेरा परिवार न तो मैहर की जमीन का कारोबार करते हैं न ही खदानों से पेट भरते हैं। अन्य प्रत्याशी मैहर की जमीन खोद कर पेट पाल रहे हैं और इसके काले धंधे से बचने राजनीति का सहारा लिए हुए हैं। उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं को पूरी ताकत से चुनावी तैयारी में जुट जाने का आह्वान किया।